मोबाइल पर फ्री में हिन्दी टाइपिंग कैसे करें

|

इंटरनेट के दौर में आजकल हर कोई व्यक्ति अपने भाषा में बातचीत करना चाहता है चाहे वो WhatsApp हो या फेसबुक, लोग अपनी भाषा में लिखना पसंद करते है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा ऐप बताने वाले हैं जिससे आप जानेंगे कि हिन्दी में कैसे मोबाइल पर टाइपिंग कर सकते हैं।

मोबाइल पर फ्री में हिन्दी टाइपिंग कैसे करें

इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि इस ऐप की मदद से आप अपनी भाषा में भी टाइपिंग कैसे कर सकते हैं। तो आइए डालते हैं एक नजर इस आर्टिकल पर और जानते हैं कि कैसे हम अपने मोबाइल पर हिन्दी या अन्य क्षेत्रीय भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से अपने मोबाइल में करें Hindi Typing

गूगल ने "Google Indic Keyboard" नाम से एक ऐप बना रखा है जिसकी मदद से आप हिंदी ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं जैसे मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू इत्यादि क्षेत्रीय भाषाओं में भी टाइपिंग कर सकते हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि आपको लिखना तो अंग्रेजी में होता है लेकिन उसका अपने आप ट्रांसलेशन अपनी भाषा में हो जाता है। जैसे उदाहरण के लिए मैं टाइप तो करूंगा Hindi लेकिन दिखाई देगा हिन्दी। आइए प्रोसेस जानते है Install करने का और उपयोग का।

TrueCaller पर बिजनेस प्रोफ़ाइल कैसे बनाएँTrueCaller पर बिजनेस प्रोफ़ाइल कैसे बनाएँ

- इसके लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और "Google Indic Keyboard" नाम सर्च करें।

- आपको ऐप मिलेगा उसको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर देना है।

- इसके बाद ऐप आपसे जो परमिशन मांगेगा वो दे देना है और आपके मोबाइल में यह इंस्टॉल हो जाएगा।

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब ऐसे करें Likes को हाइडफेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब ऐसे करें Likes को हाइड

- अब आप जिस भाषा में लिखना चाहते उसको सेलेक्ट कर लें। जैसे मैं हिंदी में लिखूंगा तो मैं हिंदी को सेलेक्ट करूँगा।

- अब कहीं पर टाइपिंग कीजिये, जैसे किसी को वॉट्सएप करके देखिए। यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक अंग्रेजी में लिखने का और एक हिंदी में। यानि दो ऑप्शन ऐसे दिखेंगे abc और हिन्दी के लिए

भूल से भी न करें Facebook पर भ्रामक और झूठी पोस्टें, वरना होगी कार्रवाईभूल से भी न करें Facebook पर भ्रामक और झूठी पोस्टें, वरना होगी कार्रवाई

- "अ" के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपको सीधे हिंदी में लिखने का भी ऑप्शन दिखाई देगा। लेकिन अगर आप इंग्लिश में लिखकर हिंदी में चाहते है likhen - लिखें पर टैप करें। लेकिन अगर अंग्रेजी में लिखना है तो abc पर टाइप करें।

इस तरह आप अपनी भाषा में ऐसे ही मोबाइल पर आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं। और हाँ यह ऐप एकदम फ्री ऐप है, इसके लिए कोई शुल्क नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to do Hindi typing with an English keyboard on Android Mobile.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X