Mitron App को डाउनलोड करके वीडियो बनाने और पोस्ट करने का आसान तारीका

|

सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म इस वक्त टिकटॉक ही है। टिकटॉक पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर चुका है। इस वजह से इस इंडिया के कोने-कोने में इस ऐप को पहचान मिली है। हालांकि अब ये पहचान एक नए शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Mitron को मिल रही है। इस ऐप को अच्छी-खासी पहचान मिलने की वजह इसका भारतीय होना है।

 
Mitron App को डाउनलोड करके वीडियो बनाने और पोस्ट करने का आसान तारीका

जी हां ये एक भारतीय ऐप है। इस ऐप को भारत के आईआईटी स्टूडेंट शशांक अग्रवाल ने बनाया है। इस वजह से इस ऐप को भारतीय यूज़र्स ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में टिकटॉक के साथ हुए विवाद के बाद टिकटॉक की रेटिंग लगतार गिर रही है।

 

यह भी पढ़ें:- पबजी मोबाइल में आएगा नया मैप, नई गाड़ी, नई बंदूक और भी बहुत कुछयह भी पढ़ें:- पबजी मोबाइल में आएगा नया मैप, नई गाड़ी, नई बंदूक और भी बहुत कुछ

इस वजह से Mitron ऐप को काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। इस ऐप में कुछ कमियां भी है लेकिन फिर भी इस ऐप को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मित्रों ऐप को यूज़ करने के बाद लोगों ने रिव्यू में लिखा है कि इस ऐप में कुछ बग्स और कमियां हैं, लेकिन फिर भी हम इस ऐप को सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि ये एक भारतीय ऐप है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस ऐप को कैसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें अपनी नई लोकप्रिय वीडियो को क्रिएट करके पोस्ट कर सकते हैं।

सेक्शन 1: Mitron App को डाउनलोड करके यूज़ करने का स्टेप्स

स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर और आईओएस सर्च पर जाकर Mitron Shopkiller Ecommerce को सर्च करें...

स्टेप 2: इंस्टॉल करके इस ऐप को ओपन करें...

स्टेप 3: प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें और फेसबुक और गूगल के जरिए लॉग इन करें..

इसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। उसके बाद आप अपने प्रोफाइल में फॉलोवर्स और हर्ट्स के नंबर्स को देख सकते हैं। आप इसमें उन लोगों को भी देख सकते हैं, जिन्होंने आपको फॉलो किया है।

स्टेप 4: डाउनलोड करने के बाद आप वीडियो लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकते हैं, और स्क्रोल करके अलग-अलग वीडियो को देख सकते हैं।

सेक्शन 2: वीडियो बनाकर पोस्ट करने का तरीका

स्टेप 1: वीडियो बटन पर क्लिक करें और वीडियो क्रिएट करें।

स्टेप 2: अब प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा में से किसी एक को चुनिए।

स्टेप 3: म्यूज़िक बटन को क्लिक करें और उसमें साउंड जोड़े।

स्टेप 4: प्रेस और होल्ड करके रिकॉर्ड बटन को दबाएं और एक वीडियो शूट करें।

इसके अलावा अगर आपके फोन में पहले से भी कोई वीडियो है तो आप उसे भी सीधा डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार वीडियो अपलोड होने के बाद आप वीडियो को देख सकते हैं।

स्टेप 5: अपने वीडियो के लिए आपको कुछ डिस्क्रिप्शन डालना होगा।

स्टेप 6: अब आप चेक बटन पर क्लिक करके वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Mitron app is benefitting a lot. There are some drawbacks in this app, but still people are very fond of this app. Let us tell you how you can download this app and create and post your new popular video in it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X