कैसे करें Android और iPhone पर Instagram Reels डाउनलोड?

|

Instagram Reels फीचर को 2020 में लॉन्च किया गया था, उस समय के आसपास जब भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था , जिसके कारण Instagram Reels को कुछ ही समय में लोकप्रिय होने में मदद मिली। पिछले कुछ वर्षों में, Instagram ने छोटे वीडियो प्रारूप को पहले से कहीं अधिक आकर्षक बनाने के लिए Reels में कई फीचर्स और सुविधाएं जोड़ी है।

कैसे करें Android और iPhone पर Instagram Reels डाउनलोड?

हाइलाइट्स

- Instagram Reels फीचर को 2020 में किया गया था लॉन्च।
- भारत में टिकटॉक पर बैन लगने के बाद Instagram Reels को मिली थी लोकप्रियता ।
- Instagram पोस्ट, स्टोरीज, लाइव वीडियो जैसे कई अन्य फीचर्स भी प्रदान करता है।

Reels के अलावा, इंस्टाग्राम पोस्ट, स्टोरीज, लाइव वीडियो जैसे कई अन्य फीचर्स भी प्रदान करता है। बात यह है कि इनमें से ज्यादातर पोस्ट या स्टोरीज फॉर्मेट को फोन में आसानी से सेव किया जा सकता है पर फोन गैलरी में Reels को स्टोर करना थोड़ा मुश्किल है। पर आप जरा भी चिंता न करें क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे कोई अपने फोन पर Instagram Reels डाउनलोड कर सकता है। तो चलिए शुरू करते है

कैसे करें Android और iPhone पर Instagram Reels डाउनलोड?

Instagram Reels कैसे डाउनलोड करें

स्टेप 1: iPhone उपयोगकर्ता या तो ऐप स्टोर से Instadp या Igram.io ऐप डाउनलोड कर सकते है। एंड्रॉयड यूजर्स रील डाउनलोडर को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है।
स्टेप 2: ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद, आपको अपने स्मार्टफोन में Instagram ओपन करना होगा।
स्टेप 3: ऐप में रील्स सेक्शन में जाएं।
स्टेप 4: इसके बाद, Reels के लिंक को कॉपी करें जिसे आप अपने डिवाइस पर डाउनलोड करना चाहते है।
स्टेप 5 : फिर Reel डाउनलोडर App को ओपन करें और जिस रील को डाउनलोड करना चाहते है उसका लिंक पेस्ट करें।
स्टेप 6: फिर आपको डाउनलोड बटन पर टैप करना होगा।

इसके बाद रील आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। इन Reels को फोन गैलरी ऐप में स्टोर किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
After TikTok ban in India, Instagram Reels has seen immense popularity. TikTok users seem to enjoy the short video sharing features. Instagram has recently launched a separate tab for Reels video in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X