मोबाइल पर फ्री में PDF File Edit कैसे करें

|

जब भी हमसे या हम किसी से विस्तृत डिटेल्स मांगते है उसे पीडीएफ (PDF) में लेना पसंद करते है क्योंकि कम साइज में सारी जानकारी एक ही फ़ाइल में मिल जाती है। लेकिन कई बार हमें PDF Edit करने की जरूरत पड़ती है लेकिन पीडीएफ फाइलों को Free में एडिट करना आसान नहीं है।

मोबाइल पर फ्री में PDF File Edit कैसे करें

पीडीएफ के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप उन्हें देखने के लिए जिस भी डिवाइस या प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, सामग्री वही रहती है।

EPF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकालेंEPF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकालें

हमें यकीन है कि जब भी पीडीएफ डॉक्यूमेंट को एडिट करने की बात आती है, तो बहुत से लोग एडोब एक्रोबैट डीसी के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते है। हालांकि इसकी किसी को आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपके लिए ऐसा तरीका लेकर आए है जिसकी मदद से आप आसानी से PDF Edit कर पाओगे।

पीडीएफ फाइलों को ऑनलाइन एडिट कैसे करें

हम नीचे आपको पूरा प्रोसेस्स बता रहे है जो Windows 10, macOS, Android और iOS में एक जैसा ही रहेगा, तो स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपनी पीडीएफ़ फाइल को ऑनलाइन एडिट कीजिये।

- सबसे पहले www.pdfscape.com को अपने फोन या लैपटॉप में ओपन कीजिये।

आधार कार्ड खो गया है तो ऐसे डाउनलोड करें ऑनलाइन कॉपीआधार कार्ड खो गया है तो ऐसे डाउनलोड करें ऑनलाइन कॉपी

- इसके बाद, आप जिस PDF File को एडिट करना चाहते हैं उसे ड्रैग और ड्रॉप करें या Select File चुनें।

- इसके बाद, उस फ़ाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं और उसे अपलोड करें।

- प्रोसेसिंग के कुछ सेकंड के बाद, फ़ाइल एडिट करने के लिए उपलब्ध होगी। बाएँ पेन पर, आपको ऐसे टूल दिखाई देंगे जो आपको टेक्ट्स जोड़ने, एलीमेंट्स को छिपाने के लिए खाली वाइट बॉक्स और यहाँ तक कि आपको अपने PDF में Fill करने योग्य फ़ॉर्म Add करने का ऑप्शन भी मिलता है। इस प्रकार आप अपने हिसाब से PDF File Edit कर सकते है।

COVID-19 वैक्सीन के लिए खाली स्लॉट ढूंढ रहे है? अपनाइए ये CoWIN टिप्सCOVID-19 वैक्सीन के लिए खाली स्लॉट ढूंढ रहे है? अपनाइए ये CoWIN टिप्स

एक बार जब आप एडिट कर लेते हैं, तो आप PDF Document को स्थानीय रूप से अपने डिवाइस पर Save and Download PDF बटन दबाकर Save कर सकते हैं।

इस तरह इन आसान स्टेप्स से आप ऑनलाइन किसी भी पीडीएफ़ फाइल को बहुत कम समय में एडिट कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Edit PDF Files for Free On Mobile

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X