अपनी पेन ड्राइव कैसे करें फार्मेट

|

पेन ड्राइव की मदद से न केवल ढेर सारा डेटा आप अपनी जेब में रख सकते है बल्कि प्रोफेशनल और स्‍टूडेंट्स के लिए अब यह एक जरूरी ऐसेसीरीज बन चुकी है। भले ही आपके पास कंप्‍यूटर हो या न हो। अक्‍सर पेन ड्राइव को प्रयोग करते वक्‍त हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है जो हमारी पेन ड्राइव को तकनीकी रूप से नुकसान पहुंचाती है।

पढ़ें: कहीं फेसबुक में कोई आपका पीछा तो नहीं कर रहा ?

क्‍या आप जानते हैं पेन ड्राइव को सही तरीके से कैसे फार्मेट करते हैं। कई बार पेन ड्राइव कंप्‍यूटर में अटैच करते ही एरर देने लगती है और पेन ड्राइव फार्मेट नहीं होती, आज हम आपको पेन ड्राइव फार्मेट करने का सही तरीका बताएंगे।

पढ़ें: स्‍मार्टफोन को सुरक्षित रखने की 5 फ्री टिप्‍स

  • पेन ड्राइव फार्मेट करने लिए सबसे पहले पेन ड्राइव को कंप्‍यूटर से जोड़ें।

  • इसके बाद कंप्‍यूटर में माय कंप्‍यूटर के ऑप्‍शन पर माउस से राइट क्लिक करें।

  • राइट क्लिक करते ही आपके सामने कंप्‍यूटर मैनेजमेंट का ऑप्‍शन ओपेन होगा।

  • कंप्‍यूटर मैनेजमेंट के ऑप्‍शन पर डिस्‍क मैनेजमेंट पर क्लिक करें।

  • क्लिक करते ही दायीं तरफ हार्डडिस्क और पेन ड्राइव दिखने लगेगी।

  • इसमें से पेन ड्राइव के ऑप्‍शन पर राइट क्लिक करके फार्मेट कर दें।

  • इससे कोई भी एरर नहीं आएगी और आपकी पेन ड्राइव पूरी तरह से फार्मेट हो जाएगी।

" साधारण तौर पर पेन ड्राइव फार्मेट करते समय सेफ्ली रिमूव का ऑप्‍शन जरूर सलेक्‍ट करें इससे पेन ड्राइव सॉफ्टवेयर में कोई खराबी नहीं आती "

Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X