Instagram पर Reels Remix वीडियो कैसे बनाएँ?

|

अब आप इंस्टाग्राम पर भी अन्य यूजर्स के साथ रीमिक्स वीडियो बना सकते है जिसे हम ड्यूइट भी कहते है। इस फीचर में आप अपने रील वीडियो को दूसरे यूजर के वीडियो के साथ लगा सकते हैं। यह ऐप पर अन्य लोगों के साथ बातचीत, कोलोबोरेशन और इंटेरेक्ट करने का एक दिलचस्प तरीका है।

 
Instagram पर Reels Remix वीडियो कैसे बनाएँ?

यह फीचर TikTok Duet से काफी मिलता-जुलता है, और अगर आप इसका उपयोग करना चाहते है लेकिन पता नहीं है तो कोई नहीं, हम आपको यहाँ सीखा देते है कि कैसे आप भी अपना Duet वीडियो बना सकते है।

 

Instagram लाया एक और नया फीचर, अब Stories में अपने आप जुड़ेंगे कैप्शनInstagram लाया एक और नया फीचर, अब Stories में अपने आप जुड़ेंगे कैप्शन

रीमिक्स इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाएँ?

- सबसे पहले तो आप Instagram पर कोई भी रील वीडियो ओपन कर लें जिसके साथ आप रिमिक्स वीडियो बनाना चाहते है और टॉप में तीन डॉट्स पर टैप करें और "रीमिक्स दिस रील" के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप ओरिजनल रील को उस स्थान के बगल में देखेंगे जहां आप अपना वीडियो जोड़ सकते हैं। आप यहां से सीधे अपने रील को रिकॉर्ड करके या गैलरी से प्री-रिकॉर्डेड वीडियो अपलोड करने के ऑप्शन को चुन सकते हैं।
- इसके बाद बाईं ओर तीर का बटन दिखाई देगा उसको क्लिक करना है और वीडियो जोड़ देना है।
- एक बार Add हो जाने के बाद, आप अब Add फिल्टर, गति को बढ़ा सकते हैं, ऑडियो को कम या ज्यादा कर सकते हैं या वीडियो में वॉयस ओवर भी जोड़ सकते हैं।
- जब आपका अपना वीडियो पूरी तरह से तैयार हों जाएँ, तो नीचे दिए गए 'Share To' पर टैप करें।

बस इतना ही, हो गया काम।

Reels पर रीमिक्स को Enable या Disable कैसे करें?

यह रीमिक्स फीचर केवल नए अपलोड किए गए रील वीडियो पर ही उपलब्ध है, इसलिए यदि आप चाहते हैं कि लोग आपकी पुरानी Reels Video को रीमिक्स करने में इनेबल हों, तो आप स्वयं अपने वीडियो पर तीन डॉट्स पर टैप करके और Enable रीमिक्सिंग चुनकर फीचर को इनेबल कर सकते हैं। लेकिन, यदि आप अपने रील पर रीमिक्सिंग बंद करना चाहते हैं, तो आप रीमिक्स को डिसेबल कर सकते हैं।

Instagram Reel को कैसे बनाएं नया TikTokInstagram Reel को कैसे बनाएं नया TikTok

इस प्रकार अब आप Tik Tok की तरह दूसरे लोगों के साथ Reel Video बनाकर और अपने फॉलोवर्स को और ज्यादा फन और इंटेरेक्ट कर सकते है जैसे टिक टॉक पर करते थे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now you can make a remix video on Instagram with other users, which we also call Duit. In this feature, you can attach your reel video to another user's video. It is an interesting way to interact, collaborate and interact with others on the app. This feature is very similar to TikTok Duet, and if you want to use it but do not know, then we will teach you here how you can also make your own Duet v

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X