WhatsApp Call रिकॉर्डिंग कैसे करें? सेटिंग में जाकर करे ये काम और शुरू हो जाएगी रिकॉर्डिंग

|

आज के समय में लोग WhatsApp कॉल का इस्तेमाल बड़ी संख्या में कर रहे हैं. यूजर्स WhatsApp कॉल के दौरान कॉल्स को रिकॉर्ड भी करना चाहते हैं. लेकिन व्हाट्सएप में ऐसा कोई फीचर नहीं दिया गया है जिससे कॉल्स को रिकॉर्ड किया जा सके. आज हम कुछ आसान से टिप्स आप को बताएगें जिसकी मदद से आप कॉल्स को रिकॉर्ड कर पाएगें.

WhatsApp Call रिकॉर्डिंग कैसे करें? सेटिंग में जाकर करे ये काम...

वैसे तो आप सभी जानते होंगे कि वॉट्सऐप पर वीडियो और ऑडियो दोनों कॉलिंग किया जा सकता है. लेकिन रिकॉर्डिंग नहीं किया जा सकता है. बात रिकॉर्डिंग की करें तो आपको डिफॉल्ट रूप से कोई सुविधा नहीं मिलती है. यानी आपको ऐसा कोई फीचर नहीं देता है, जिसकी मदद से आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि, आप दूसरे तरीकों से कॉल रिकॉर्ड जरूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत होगी.

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर WhatsApp Call रिकॉर्डिंग

आप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर WhatsApp Call की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको कॉल रिकॉर्डर (Cube ACR App) डाउनलोड करना होगा. हालांकि, यह ऐप सभी फोन में काम नहीं करता है.

इसके लिए आपको App के सपोर्ट पेज पर जाना होगा, यह जानने के लिए कि आपका फोन इस ऐप को सपोर्ट करेगा या नहीं. अगर आपका फोन इस ऐप को सपोर्ट करता है तो आप व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.

WhatsApp Call रिकॉर्डिंग कैसे करें? सेटिंग में जाकर करे ये काम...

Google Play Store में जाकर करें डाउनलोड

सबसे पहले आपको Google Play Store में जाकर Cube Call application को सर्च करना होगा. एक बार जब आपको App मिल जाए तो आपको इसे डाउनलोड करना होगा. वैसे किसी भी App को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाना होता है.

इसे भी पढ़ें : Airtel Data Loan : मोबाइल डाटा खत्म, तुरंत मिलेगा लोन, डायल करना होगा यह कोड

App install होने के बाद यूजर्स को इसे ओपन करके व्हाट्सएप पर स्विच करना होगा. अब आपको WhatsApp कॉल करते समय Cube Call की विजिट दिखाई देगी. यदि विजिट दिखाई न दे तो आपको क्यूब कॉल सेटिंग्स पर वापस जाना होगा और यहां force voip call का चयन करना होगा.अगर इसके बाद भी आपको एरर दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि यह ऐप आपके फोन में सपोर्ट नहीं करता है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
By the way, you all must know that both video and audio calling can be done on WhatsApp. But the recording cannot be done. Talking about recording, you do not get any facility by default. That is, it does not give you any such feature, with the help of which you can record the call.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X