Airtel Data Loan : मोबाइल डाटा खत्म, तुरंत मिलेगा लोन, डायल करना होगा यह कोड

|

एयरटेल अपने ग्राहकों को कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है. ऐसी ही एक सेवा है डेटा लोन की. यानी आप आपात स्थिति में डेटा उधार ले सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक कोड डायल करना होगा. आप चाहें तो एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel thanks app) से भी डेटा उधार ले सकते हैं.

मोबाइल डाटा खत्म, तुरंत मिलेगा लोन, डायल करना होगा यह कोड

अगर आप कही जरूरी काम के लिए जा रहे हो और आपका डेटा खत्म हो जाए? और आप को आस पास कोई ऑप्शन न दिखाई दे तो इस दौरान आप क्या करेगें. इसे देखते हुए Airtel ने आप के लिए कुछ डेटा प्लान लेकर आए हैं. वैसे तो डेटा खत्म होने या इमरजेंसी में डेटा की जरूरत कम ही पड़ती है. अगर कभी पड़ भी जाए, तो आसपास वालों से हॉट्स्पॉट मांग कर काम चल जाता है. किसी से मांगना न पड़े इस लिए आप ये काम कर सकते हैं. जिस तरह से आप पैसे नहीं होने पर उधार या लोन लेते हैं. ठीक इसी तरह से आप डेटा लोन भी ले सकते हैं. Airtel अपने यूजर्स को Data loan offer कर रहा है.

Airtel Data Loan कैसे प्राप्त करें

बता दें कि इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं. सबसे पहले तो आपको अपने फोन के डायलर पर जाना होगा. यहां कंज्यूमर्स को (*141*567#) कोड डायल करना होगा. इस कोड को डायल करते ही Airtel आपको कई सारे नेटवर्क ऑप्शन बता देगा.

इस दौरान आपको 2G, 3G और 4G नेटवर्क को चुनना होगा. अगर आप इससे आसान तरीका चाहते हैं, तो आपको (52141) डायल करना होगा. इस नंबर को डायल करते ही आपको कुछ instruction follow करने होंगे और फिर आपको डेटा लोन मिल जाएगा.

मोबाइल डाटा खत्म, तुरंत मिलेगा लोन, डायल करना होगा यह कोड

आप की जानकारी के लिए बता दें कि Airtel Users को मिल रहा ये लोन Free नहीं है. यानी इस सर्विस के लिए आपको पेमेंट करनी होगी. कंज्यूमर्स को दिए गए लोन के लिए निश्चित समय के बाद भुगतान करना होगा. वहीं आप इस लोन के लिए Airtel Thanks mobile app का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : क्या आपको भी आया है SBI की तरफ से ये मैसेज? इसके झांसे में न आएं

आपको बता दें कि जल्द ही Airtel अपना 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाला है. जिसे लेकर Airtel अपनी तैयारी पूरी कर चुका है. वहीं Airtel अपने कंज्यूमर्स को कई सस्ते डेटा दिए हैं जिससे वे अपने फोन में Disney Hotstar जैसे कई प्लेटफार्म दिए हैं ताकि उनका मनोरंजन हो सके.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Let us tell you that for this you have to follow only a few steps. First of all, you have to go to the dialer of your phone. Here consumers have to dial the code (*141*567#). As soon as dialing this code, Airtel will tell you many network options.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X