WhatsApp Call Record: एंड्रॉइड में व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें, यहाँ जानें तरीका

|

आज जितना रेगुलर कॉल चलन में हैं उतना ही व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp Call) भी पॉपुलर हो रहा है। खास बात यह है कि व्हाट्सएप कॉल में आवाज भी बढ़िया आती है अगर नेटवर्क ठीक से काम कर रहा है तो। साथ ही अगर आप किसी के साथ टेक्स्ट मैसेज में बात कर रहें हैं और मन करता हैं कि कॉल पर ही बात कर लें, तो आप को बिना बैक आये वहीं से कॉल कर सकते है। साथ ही आप WhatsApp Call को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

WhatsApp Call Record: एंड्रॉइड में व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें, यहाँ जानें तरीका

हमने यहाँ नीचे कुछ आसान स्टेप्स बताये हैं जिनको फॉलो करके आप अपने व्हाट्सएप वॉयस कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक थर्ड-पार्टी ऐप को इंस्टॉल करना होगा और उसमें परमिशन देनी पड़ती है उसके बिना यह रिकॉर्ड नहीं होगी, तो रिकॉर्ड करने की परमिशन की जिम्मेदारी आपकी होगी, इसमें Gizbot कोई अनुमति नहीं मांगता है।

एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप कॉल कैसे रिकॉर्ड करें - How To Record WhatsApp Call On Android

यदि आपके पास Android फ़ोन है, तो WhatsApp Call रिकॉर्ड करना आसान है और इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत भी नहीं है। इसके लिए आपको Google Play Store से एक ऐप Call Recorder: Cube ACR को इंस्टॉल करना पड़ेगा जो आपके व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल रिकॉर्ड करने और फाइलों को अपने फोन के स्टोरेज में सहेजने की अनुमति देता है। लेकिन व्हाट्सएप कॉल के लिए रिकॉर्डिंग फीचर सभी एंड्रॉइड फोन पर काम नहीं करता है।

स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Store पर जाएं और वहाँ पर Call Recorder: Cube ACR को सर्च करें और इसे अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर दें।

स्टेप 2: इसके बाद ऐप को ओपन करें और इसे बैकग्राउंड में रन करने दें।

स्टेप 3: अब आपको अपने WhatsApp को ओपन करना है और किसी कॉन्टेक्ट को वॉयस कॉल करें।

WhatsApp Call Record: एंड्रॉइड में व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें, यहाँ जानें तरीका

स्टेप 4: इसके बाद Cube ACR ऑटोमेटली आपकी व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp Call Record) करना शुरू कर देगा।

स्टेप 5: लेकिन अगर आपकी कॉल अपने आप रिकॉर्ड होनी शुरू नहीं होती है, तो आप क्यूब एसीआर ऐप को ओपन करके "Force VoiP Call as a Voice Call" चुन सकते हैं।

स्टेप 6: अब आपको दोबारा व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp Call) करनी हैं और कॉल रिकॉर्ड होनी शुरू हो जाएगी।

इस प्रकार अब आप किसी भी WhatsApp Call को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसको अपने फोन में सेव कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here below are some easy steps that you can follow to record your WhatsApp Call Now. Although for this you have to install and give permission to a third-party app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X