Jio GigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, 5 सितंबर से शुरू होगी सर्विस

|

जियो गीगाफाइबर के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको थोड़ा अपडेट कर देते हैं। जियो कंपनी के जियो गीगाफाइबर को ऑफिसयली लॉन्च कर दिया है। 5 सितंबर से जियो गीगाफाइबर मार्केट में बिक्री के लिए आ जाएगा। आपको बता दें कि जियो कंपनी ने पिछले साल यानि 2018 से ही अपने इस सर्विस के लिए देशभर के 1600 जगहों पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था। आपको बता दें कि इस नई जियो सर्विस का प्लान 700 रुपए से शुरू होकर 10,000 प्रति महीने तक का है।

 
Jio GigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, 5 सितंबर से शुरू होगी सर्विस

Jio Giga Fiber का इंतजार

इस सर्विस की शुरुआत होने से पहले ही ब्रॉडबैंड सर्विस के मार्केट में खलबली मचनी शुरू हो गई है। भारत के सभी यूज़र्स को उम्मीद है कि इस सर्विस के मार्केट में आने के बाद ठीक वैसा ही हाल होगा जैसा जियो सिम के आने के बाद टेलिकॉम मार्केट में हुआ था। जियो गीगाफाइबर की सर्विस अगर आप भी शुरुआती दिन से शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber 5 Sep को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत के अलावा सारी जानकारीयह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber 5 Sep को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत के अलावा सारी जानकारी

अगर आपने पहले जियो गीगाफाइबर सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो हम आपको यहां अपने आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि आप कैसे जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करके इस नई और मॉर्डन ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करके इसे खरीद सकते हैं। इसको यूज़ करने के बाद एक बात की पक्की तौर पर कही जा सकती है कि लोगों को लाइफ स्टैंडर्ड में काफी बड़ा बदलाव आ जाएगा।

Jio GigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, 5 सितंबर से शुरू होगी सर्विस

Jio Gigafiber ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

  • सबसे पहले आप https://gigafiber.jio.com/registration इस वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।
  • अब आप अपने उस एड्रेस को जोड़ें जहां आप जियो फाइबर की इस नई सर्विस को लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको साइट में कुछ इंफोर्मेशंस भरनी होगी। इसमें आपका नाम, पता, कॉन्टेक्ट नंबर, इमेल आईडी जैसी चीजें होंगी।
  • इन सभी डीटेल्स को आप बड़ी सावधानी भर करके आगे प्रोसिड कर दें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को वेबसाइट में डालें।

अब आपको रिलायंस जियो कंपनी की तरफ से एक कॉल आएगी। इस कॉल में आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी का कंफर्मेशन किया जाएगा और वैरिफिकेशन के लिए आपके साथ एक मिटिंग का टाइम लिया जाएगा। इसके बाद जियो कंपनी का एक अधिकारी आपके द्वारा दिए गए पते पर आएगा और वैरिफिकेशन करके जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Jio hybrid set-top-box की पहली पिक्चर हुई लीक, जानिए इसके प्लान, कीमत और सबकुछयह भी पढ़ें:- Jio hybrid set-top-box की पहली पिक्चर हुई लीक, जानिए इसके प्लान, कीमत और सबकुछ

इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और फिर आप जियो गीगाफाइबर की सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेकर उसका फायदा उठा पाएंगे। अगर आप जियो गीगा फाइबर की सर्विस 5 सितंबर से ही लेना चाहते हैं तो आज ही इस प्रोसेस को करें और अपने लिए जियो गीगाफाइबर को रजिस्टर करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you have not registered for Jio GigaFiber service before, then we are going to tell you here in our article how you can register for Jio GigaFiber. You can buy it by following this step below and registering for this new and modern broadband service.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X