आपके इशारे पर गूगल असिस्टेंट अपने आप भेजेगा व्हाट्सऐप मैसेज

By Agrahi
|
WhatsApp 'Delete for everyone' फीचर

वर्चुअल/वॉयस असिस्टेंट इन दिनों काफी जरुरी होते जा रहे हैं। खासकर जब बात स्मार्टफोन की होती है तो वॉयस असिस्टेंट भी एक बड़ा रोल निभाते हैं। गूगल का वॉयस असिस्टेंट भी पहले से कई गुना ज्यादा स्मार्ट हो चुका है।

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपने फोन में कई काम बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं। या यूं कहें कि बिना फोन छुए कर सकते हैं। इस सिम्पल टास्क में आपके, ब्राउज़र ओपन करना, गाने प्ले करना, यूट्यूब वीडियो स्ट्रीम करने जैसे कई काम शामिल हैं।

आपके इशारे पर गूगल असिस्टेंट अपने आप भेजेगा व्हाट्सऐप मैसेज

व्हाट्सऐप के कारण क्या आपके फोन की मैमोरी भी हो रही है फुल?व्हाट्सऐप के कारण क्या आपके फोन की मैमोरी भी हो रही है फुल?

इतना ही नहीं गूगल असिस्टेंट की मदद से यूज़र्स अपने फोन से व्हाट्सऐप के जरिए वॉयस मैसेज भी भेज सकते हैं। गूगल असिस्टेंट इन दिनों सभी स्मार्टफोन पर दिया जाता है। इस फीचर को आप अपने होम बटन को प्रेस एक्टिवेट कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं एक सिंपल ट्रिक की, जिसमें आप गूगल असिस्टेंट के जरिए अपने फोन से किसी को भी व्हाट्सऐप पर वॉयस मैसेज भेज सकेंगे।

गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें

गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें

अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें और यह जरुर चेक कर लें कि गूगल असिस्टेंट आपको सुन रहा हो व कमांड लेने के लिए तैयार हो।

'Ok Google'

'Ok Google'

गूगल असिस्टेंट को सेटअप करने के बाद गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें। इसके लिए आपको 'Ok Google' कहना होगा।

व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज

व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज

अब गूगल असिस्टेंट को एक व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज भेजने के लिए कहें। इसके लिए आपको सिंपल फ्रेज कहना होगा, जैसे कहें 'send a voice message to abcd'। यहां abcd से मतलब आपके कांटेक्ट नेम से है, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।

मैसेज सेंट

मैसेज सेंट

यह करने के बाद अब गूगल असिस्टेंट आपका मैसेज उस कांटेक्ट नेम पर भेज देगा। आप व्हाट्सऐप पर चेक भी कर सकते हैं, कि मैसेज गया या नहीं।

ध्यान रहे

ध्यान रहे

ऐसा करने से पहले आपको बता दें कि आप व्हाट्सऐप मैसेज को तब भी भेज सकते हैं जब आपका फोन लॉक्ड हो। इसके लिए आपको फोन में व्हाट्सऐप को ओपन करके रखने की जरुरत नहीं है। अब ध्यान रखें कि आपके फोन पर गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to send WhatsApp voice messages using Google Assistant. You can send message without unlocking your phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X