Android मोबाइल में WhatsApp Chat में Custom Wallpaper सेट कैसे करें

|

WhatsApp आज हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है क्योंकि शायद इससे अच्छा मैसेजिंग ऐप कोई नहीं है। हालांकि और भी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जैसे टेलीग्राम, सिग्नल और वीचैट इत्यादि लेकिन यूजर्स सबसे ज्यादा व्हाट्सएप को ही पसंद करते है इस कारण आज भारत में 400 मिलियन से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है।

Android मोबाइल में WhatsApp Chat में Custom Wallpaper सेट कैसे करें

साथ ही व्हाट्सएप समय-समय यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स भी लेकर आ रहा है ताकि यूजर्स का अनुभव और बढ़िया हो। ऐसा ही एक फीचर है कस्टम वॉलपेपर सेट करने का। जी हाँ, आप अपने किसी भी व्यक्तिगत चैट में कस्टम वॉलपेपर लगा सकते है। मतलब सभी में सेट न होकर हर एक का अलग से सेट कर सकते है।

आधार कार्ड खो गया है तो ऐसे डाउनलोड करें ऑनलाइन कॉपीआधार कार्ड खो गया है तो ऐसे डाउनलोड करें ऑनलाइन कॉपी

चलिये आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते है कि कैसे आप भी Android पर WhatsApp पर Custom Wallpaper सेट कर सकते है हर चैट में।

WhatsApp पर Custom Wallpaper सेट करने के लिए नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो करें

- अगर आपके फोन में व्हाट्सएप इन्स्टाल नहीं है तो कर लीजिये, इसके लिए Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

- अब अपना व्हाट्सएप ओपन कीजिये।

- किसी भी एक चैट (contact) पर क्लिक कीजिये।

- अब आपको ऊपर तीन डोट्स पर क्लिक करना होगा।

Pulse Oximeter का काम करेगा यह मोबाइल App, यहाँ से करें InstallPulse Oximeter का काम करेगा यह मोबाइल App, यहाँ से करें Install

- यहाँ आपको Wallpaper का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।

- ओपन करने के बाद आपको डिफ़ोल्ट वॉलपेपर का कलर ब्लर या एकदम ब्लैक करना का ऑप्शन मिलेगा।

- साथ ही अगर आप कोई अलग ही वॉलपेपर लगाना चाहते है तो Change पर क्लिक करें।

- अब आपके सामने बहुत से वॉलपेपर होंगे उसमें से कोई एक सेलेक्ट कीजिये और Set Wallpaper पर क्लिक कीजिये, बस आपका काम हो जाएगा।

बस चंद मिनटों का काम था और हो गया। लेकिन आप चाहते है कि आपका कोई पसंदीदा वॉलपेपर लगे तो आप अपनी गैलरी से भी फोटो लगा सकते है, इसके लिए My Photos पर क्लिक करें और कोई भी फोटो ले लीजिये, काम हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Set Custom Wallpaper for Chats on WhatsApp. So Follow these steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X