ट्रेन में बेफ्रिक होकर लें नींद, बस करना होगा यह काम

|

कुछ लोगों को ट्रेन से सफर करने पर बहुत नींद आती है। लेकिन वे स्टेशन न छूट जाएं के चक्कर में ठीक से सो नहीं पाते हैं और कुछ ऐसे भी लोग है जो सो जाते हैं नींद नहीं खुलती इस कारण उनका स्टेशन पीछे छूट जाता है। यानी लोगों को काफी सारी परेशानियां झेलनी पड़ती है। लेकिन अब आप बेफिक्र होकर भारतीय रेल में मजे से नींद ले सकते हैं और जब आपका स्टेशन नजदीक आएगा उससे 20 मिनट पहले ही अलर्ट मिलने लगेगा, जिससे आपकी नींद भी पूरी हो जाएगी और स्टेशन भी पीछे नहीं छूटेगा। तो आइए इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

ट्रेन में बेफ्रिक होकर लें नींद, बस करना होगा यह काम

अब ट्रेन में सो सकेंगे बेफ्रिक होकर क्योंकि आपके स्टेशन आने से पहले मिलेगा अलर्ट

जी हाँ, अब आप भारतीय रेल में वेकअप कॉल की मदद से ट्रेन में मजे से नींद ले सकते हैं। वेकअप कॉल से आप रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक ले सकते हैं, यानी इस कॉल के माध्यम से आपको अलर्ट मिलता रहेगा, तो आइए इसको एक्टिवेट कैसे किया जाता है उसका प्रोसेस जानते हैं।

वेकअप कॉल को सेट कैसे करें

स्टेप 1: वेकअप कॉल को सेट करने के लिए सबसे पहले आपको 139 पर कॉल करना पड़ेगा।

स्टेप 2: इसके बाद अब आपको अपनी पसंदीदा भाषा कौनसी है वो सेट करने को कहेगा। भाषा सेट करने के लिए आपको IVR मेन्यू से 7 नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3: अब आपको डेस्टिनेशन अलर्ट को सेट करने के लिए 2 नंबर को दबाना पड़ेगा।

ट्रेन में बेफ्रिक होकर लें नींद, बस करना होगा यह काम

स्टेप 4: अब आपका जो PNR नंबर है वो दर्ज करने को कहेगा, तो अपना PNR नंबर को दर्ज कर दें।

स्टेप 5: सब डिटेल्स सही होने के बाद आपको Confirm करने के लिए आपको 1 को प्रेस करना होगा।

स्टेप 6: जब आपका यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो इसके बाद आपको इस कन्फर्मेशन के लिए एक मैसेज प्राप्त होगा।

यह वेकअप कॉल सेटअप हो जाने के बाद आपको अपने स्टेशन आने पर 20 मिनट पहले से ही SMS और कॉल के माध्यम डेस्टिनेशन का अलर्ट मिलने लगेगा। इस सेटअप के लिए आपको 3 रुपये का शुल्क देना होगा।

यानी इसके बाद अगर आप कहीं ट्रेन से ट्रेवल कर रहें हैं तो आराम से लंबी नींद ले सकते हैं और आपका स्टेशन भी पीछे नहीं छूटेगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
How To Set Destination Call To Get Wake Up Call Alert

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X