व्हाट्सएप स्टेट्स को फेसबुक पर शेयर कैसे करें

|

व्हाट्सएप आज हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। आज ऐसे बहुत कम लोग मिलते है जिनके मोबाइल में WhatsApp इनस्टॉल ना हो। जी हाँ, व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है जहां से हम किसी को भी मैसेज कर सकते हैं। इसमें हम टेक्स्ट, वीडियो और ऑडियो भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप स्टेट्स को फेसबुक पर शेयर कैसे करें

WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर लॉन्च करता रहता है। इसमें से एक फीचर ऐसा भी है जिसमें आप अपने व्हाट्सएप स्टेट्स को फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं।

Gmail में किसी को Email Schedule कैसे करेंGmail में किसी को Email Schedule कैसे करें

यदि इस फीचर के बारे में आपको पहले से जानकारी नहीं थी तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने व्हाट्सएप स्टेट्स को फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp Status को कैसे करें Facebook पर शेयर

- इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें। अगर आपने पहले से इंस्टॉल नहीं कर रखा है तो गूगल प्ले स्टोर से इस को डाउनलोड कर लें। इसके बाद कोई एक Status लगाएं।

- अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे Status पर टैप करना होगा।

- अब आपके द्वारा लगाया गया स्टेट्स दिखाई देगा और उसके पीछे 3 डॉट पर क्लिक करना होगा।

आधार कार्ड को पीएफ अकाउंट से करना होगा लिंक, यहाँ जानें पूरा प्रोसेसआधार कार्ड को पीएफ अकाउंट से करना होगा लिंक, यहाँ जानें पूरा प्रोसेस

- क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप स्टेट्स देखने को मिलेगा, और उसके पीछे 3 डॉट दिखाई देंगे उसपर क्लिक करें।

- यहाँ आपको Share का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा।

- अब आपको बहुत जगह Status को शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा।

- यहाँ आपको Facebook का आइकॉन और नीचे Your story का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करके आप अपने Status को शेयर करें।

बस इतना सा काम था। इस प्रकार आप अपने WhatsApp Status को अपने फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है। यदि आप हमारे अन्य ट्यूटोरियल आर्टिकल्स पढ़ना चाहते है तो आप यहाँ पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has become an integral part of our lives today. Today there are very few people who do not have WhatsApp installed on their mobile. Yes, WhatsApp is such a messaging app from where we can message anyone. In this, we can send text, video, and audio.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X