WhatsApp चैट को Telegram पर कैसे करें ट्रांसफर, यहाँ जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

|

WhatsApp ने हाल ही में कई फीचर्स पेश किए थे जिसमें से एक यह भी था कि अब यूजर्स अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन से अपने सभी चैट डेटा को अपने नए आईफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह कैपेसिटी पहले उपलब्ध नहीं थी। लेकिन आपको बता दें कि अब आप अपने व्हाट्सएप चैट डेटा को Telegram में ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके लिए कुछ ज्यादा बड़ा प्रोसेस भी नहीं है।

WhatsApp चैट को Telegram पर कैसे करें ट्रांसफर, यहाँ जानें प्रोसेस

टेलीग्राम यूजर्स को कुछ ही मिनटों में WhatsApp Chat को टेलीग्राम में इम्पोर्ट करने की परमिशन दे रहा है। आप मीडिया के साथ या उसके बिना भी अपनी व्हाट्सएप चैट को इम्पोर्ट कर सकते हैं। तो यदि अप भी अपने WhatsApp चैट को Telegram पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो हमने नीचे प्रोसेस बताया हैं।

Android फोन में WhatsApp चैट को Telegram पर कैसे ट्रांसफर करें

स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप को ओपन करना होगा और उस चैट को नेविगेट करें जिसे आप Telegram पर ट्रांसफर करना चाहते हैं।

स्टेप 2: इसके बाद अब आप ऊपरी दाएं कोने में थ्री डोट्स के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब More में जाएं, और Import Chat ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 3: WhatsApp अब आपके चैट को मीडिया के साथ या उसके बिना Export Chat का ऑप्शन दिखाएगा।

स्टेप 4: अब, वहाँ शेयर मेनू में आपको Telegram ऐप को चुनना है।

स्टेप 5: अब यूजर्स को टेलीग्राम ऐप पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां किसी को लिस्ट से संबंधित कॉन्टैक्ट का चुनना होगा।

स्टेप 6: कॉन्टैक्ट को चुनने के बाद, WhatsApp अपने आप से सभी मैसेजों और मीडिया को टेलीग्राम में ट्रांसफर करना शुरू कर देगा।

iOS पर WhatsApp से Telegram में चैट ट्रांसफर कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने iPhone पर WhatsApp को ओपन करना है और फिर उस चैट को ओपन करें जिसे आप Telegram पर ट्रांसफर करना चाहते हैं।

WhatsApp चैट को Telegram पर कैसे करें ट्रांसफर, यहाँ जानें प्रोसेस

स्टेप 2: इसके बाद अब सबसे ऊपर कॉन्टैक्ट प्रोफाइल पर क्लिक करें। फिर नीचे स्क्रॉल करें और Export Chat का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप करें।

स्टेप 3: अब आपको Telegram चुनना है और इसके बाद कॉन्टैक्ट को चुनें जिसमें आप यह चैट ट्रांसफर करना चाहते हैं।

स्टेप 4: अब आपको Import के बटन पर क्लिक करना है, ऐसा करते ही चैट अपने आप इम्पोर्ट होनी शुरू हो जाएगी।

Best Mobiles in India

English summary
How To Transfer WhatsApp Chat To Telegram On Android And iOS

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X