अपने यूजर्स की सुविधा के लिए गूगल कई सारे ऐप्स रिलीज करता आया है। ऐसे ही पिछले साल गूगल ने एक 'गूगल ट्रांसलेट’(Google Translate) नाम का ऐप लांच किया। आपको बता दें कि इस ऐप के माध्यम से आप लगभग 103 भाषाओं को आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं।
इसके अलावा इसके जरिये आप 59 भाषाओं को बिना इन्टरनेट इस्तेमाल किये भी ऑफलाइन ट्रांसलेट कर सकते हैं।
एंड्राइड में गूगल ट्रांसलेट को कैसे इस्तेमाल करें?
यह ऐप किसी भी टेक्स्ट को 38 भाषाओं में ट्रांसलेट करने के लिए आपके स्मार्टफोन का कैमरा इस्तेमाल करेगा। इसके लिए आप इस ऐप में मौजूद कैमरे को खोलें और जिस वर्ड को ट्रांसलेट करना चाहते हैं उस पर फोकस करें। अगर आप और अधिक बेहतर पिक्चर क्वालिटी चाहते हैं तो इस शब्द का एक स्नैप लें और ऐप में इस्तेमाल करें। इसके अलावा गूगल ट्रांसलेटर कीबोर्ड की बजाय एक drawing character के जरिये भी लगभग 32 भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकता है। इसमें एक ‘Phrasebook' होता है जिसके माध्यम से आप भविष्य में ट्रांसलेशन के लिये सेव कर सकते हैं।
गूगल ट्रांसलेशन कैसे काम करता है?
गूगल ट्रांसलेशन के लिए कंप्यूटर में ‘स्टेटिस्टिकल मशीन ट्रांसलेशन'(stastical machine translation) होता है जो लाखों टेक्स्ट के पैटर्न को ऐनालाइज करके उसे भविष्य में ट्रांसलेशन करने के लिए इस्तेमाल करता है।
एंड्राइड मोबाइल में कैसे ट्रांसलेट करें?
1- सबसे पहले गूगल ट्रांसलेटर ऐप खोलें।
2- इसमें ट्रांसलेट करने के लिए एक से ज्यादा तरीके होते हैं।
3- पहला तरीका: कैमरे पर टैप करें और जिस टेक्स्ट को ट्रांसलेट करना है उस पर फोकस करें, अब आप स्क्रीन पर रियल टाइम ट्रांसलेशन देख सकते हैं।
4- दूसरा तरीका: माइक्रोफोन को टैप करें और वह शब्द बोलें जिसे आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं।
5- तीसरा तरीका: इसमें आप स्क्विगल को टैप करें और उस शब्द को लिखें जिसे आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं।
किसी भी ऐप में गूगल ट्रांसलेटर को कैसे इस्तेमाल करें?
1- सबसे पहले गूगल ट्रांसलेटर ऐप को खोलें।
2- ऊपर लेफ्ट साइड में मौजूद 3 समान्तर लाइन (Parallel line) को टैप करें।
3- इसके बाद सेटिंग में जायें, इसके बाद Translate पर टैप करें में फिर चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें।
4- अब किसी दूसरे ऐप को खोलें फिर कुछ टेक्स्ट को हाईलाईट करने के लिए उस पर टैप करें।
5- अब आप अपने स्क्रीन पर ट्रांसलेशन को देख सकते हैं।
Vivo X20 plus UD लॉन्च, इसके डिसप्ले में है फिंगरप्रिंट सेंसर
लेटेस्ट टेक अपडेट पाने के लिए लाइक करें हिन्दी गिज़बोट फेसबुक पेज
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.