ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब मिनटों में WhatsApp से कर सकेंगे खाना ऑर्डर, जानिए कैसे?

|

अब आपको अटेंडेंट और अपने खाने का ऑर्डर लेने तक काऔर इंतजार नहीं करना पड़ेगा है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के हालिया अपडेट में भारतीय रेल यात्री अब यात्रा के दौरान WhatsApp के जरिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते है।

ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब WhatsApp से करें खाना ऑर्डर

ऐसे देखें दूसरों की इंस्टाग्राम स्टोरी, नहीं होगी किसी को भी कानो कान खबर..ऐसे देखें दूसरों की इंस्टाग्राम स्टोरी, नहीं होगी किसी को भी कानो कान खबर..

यात्रियों को फूड डिलीवरी सर्विस Zoop App पर अपने PNR नंबर का इस्तेमाल करना होगा। Jio Haptik के साथ समर्थित, ऐप उपयोगकर्ताओं को केवल कुछ सरल चरणों में अपनी WhatsApp चैटबॉट सेवा के माध्यम से खाना ऑर्डर करने की अनुमति देता है..

फोन का पैटर्न-पिन भूल गए? तो चिंता न करें, इस तरह आपका स्मार्टफोन तुरंत अनलॉक हो जाएगाफोन का पैटर्न-पिन भूल गए? तो चिंता न करें, इस तरह आपका स्मार्टफोन तुरंत अनलॉक हो जाएगा

साथ ही आपको बता दें IRCTC को स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को अपग्रेड करने और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है। ई-कैटरिंग इसी का हिस्सा है।

स्मार्टफोन चोरी या गुम हो जाए तो तुरंत करें ये काम, चोर कभी नहीं कर पाएगा आपके फोन का इस्तेमाल!स्मार्टफोन चोरी या गुम हो जाए तो तुरंत करें ये काम, चोर कभी नहीं कर पाएगा आपके फोन का इस्तेमाल!

फिलहाल 100 से ज्यादा स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

रेलवे के अनुसार व्हाट्सएप पर +91 7042062070 पर जूप के साथ चैट कर सकते है। साथ ही फिलहाल ये सेवा विजयवाड़ा, वडोदरा, मुरादाबाद, वारंगल के अलावा दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर, आगरा कैंट, टूंडला जंक्शन, बल्हारशाह जंक्शन और 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। खाना ऑर्डर करने के लिए यात्री को अपने PNR का इस्‍तेमाल करना होगा और उसका ऑर्डर सीधे सीट पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

सावधान! ये साइन बताते है आपका स्मार्टफोन हो गया है हैकसावधान! ये साइन बताते है आपका स्मार्टफोन हो गया है हैक

ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब WhatsApp से करें खाना ऑर्डर

इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

स्टेप 1- सबसे पहले यात्री को मोबाइल में Zoop WhatsApp chatbot नंबर +91 7042062070 सेव करना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद WhatsAppमें Zoop chatbot को खोलना होगा।
स्टेप 3- इसके बाद आपको 10-digit PNR नंबर टाइप करना होगा।
स्टेप 4- Zoop आपकी डिटेल को वेरिफाई करेगा। फिर अपकमिंग स्टेशन को सलेक्ट करने को कहेगा।
स्टेप 5- फिर Zoop chatbot आपको कुछ रेस्टोरेंट्स का ऑप्शन देगा, जहां से आप खाना ऑर्डर कर पाएंगे। यहां पेमेंट मोड भी मिलेगा।
स्टेप 6- खाना ऑर्डर करने और ट्रांजेक्शन्स पूरा करने के बाद आप चैटबॉट से ही ऑर्डर को ट्रैक भी कर पाएंगे।
स्टेप 7- आखिर में चुने गए स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही Zoop आपको खाना डिलीवर कर देगा।

UPI से भुगतान करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना हो सकते है कंगालUPI से भुगतान करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना हो सकते है कंगाल

 
Best Mobiles in India

English summary
Zoop, the food delivery service. Backed with Jio Haptik, the app allow users to order food through their WhatsApp: Now you don't have to wait any longer for the attendant and pick up your food order. In a recent update by Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited (IRCTC), Indian Railways passengers can now order food online through WhatsApp while on the go.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X