अब सीधा घर पहुंचेगा Voter ID Card, फोन में ऑनलाइन जाकर भरना होगा ये फॉर्म

|

आधार और पैन कार्ड के बाद Voter ID Card भी एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. पहले इसके लिए गांव के प्राथमिक स्कूलों में लोग जाकर फार्म भरते थे. तब कहीं जाकर उनके नाम से वोटर कार्ड बनकर आता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आमतौर पर लोगों को पता नहीं होता है कि Voter ID Card के लिए अप्लाई कैसे करना है. आज हम आपको इसका प्रोसेस बताएगें. Voter ID Card अप्लाई करने के लिए आपको कहीं नहीं जाना होगा.ऑफिशियल साइट पर जाकर Voter ID Card अप्लाई कर सकते हैं.

अब सीधा घर पहुंचेगा Voter ID Card, फोन में करना होगा ये काम

Voter ID Card के लिए सबसे पहले आपको इलेक्शन कमिशन की साइट पर जाना होगा, लेकिन ध्यान रहे Voter ID Card बनवाने के लिए आपकी उम्र 18 साल होना जरूरी है. यहां जाकर आपको एक फॉर्म भरना होगा. इस फोन में आपको सभी जरूरी जानकारी अपनी भरनी होगी. फॉर्म भरते हुए आपको ध्यान रखना है कि कोई भी गलती न हो.

Voter ID Card की Application देने के बाद आपको नजदीकी सेंटर पर जाना होगा. यहां आपको सभी डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी देनी होगी. डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी देने के बाद कुछ दिन में वेरिफाई होने के बाद Voter ID Card सीधा आपके घर पहुंच जाएगा.

अब सीधा घर पहुंचेगा Voter ID Card, फोन में करना होगा ये काम

इसे भी पढ़ें : ऑनलाइन Voter ID Card एप्लिकेशन के स्टेटस को कैसे चेक करें

अक्सर देखा जाता है कि लोग तब Voter ID Card बनवाते हैं जब उन्हें किसी पार्टी को वोट करना होता है. इस लिए आप Voter ID Card को पहले से ही बनवा कर रख ले ताकि बाद में आप आने वाले इलेक्शन में वोट डालने में कोई दिक्कत न हो सके. इसके साथ ही और यह एक जरूरी डॉक्यूमेंट भी होता है. साथ ही इसे हासिल करने के बाद आप इसे किसी भी जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
For Voter ID Card, first you have to go to the Election Commission's site, but keep in mind that you must be 18 years old to get Voter ID Card. By going here you have to fill a form. In this phone you have to fill all the necessary information. While filling the form, you have to take care that there is no mistake.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X