Photo Lab: इस नए ऐप से अपनी पिक्चर को दें कार्टून वाला लूक

|

क्या आजकल आपको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की कार्टून इमेज देखने को मिल रही है...? अगर मिल रही है तो आप सोच रहे होंगे कि आपके दोस्त ऐसी इमेज कैसे बना रहे होंगे। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर एक नया ऐप वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से आपके दोस्त अपनी कार्टून टाइप इमेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

Photo Lab: इस नए ऐप से अपनी पिक्चर को दें कार्टून वाला लूक

इस नए ऐप का नाम Photo Lab कहते हैं। इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोन में उपलब्ध कराया गया है। ये ऐप गूगल के गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप्पल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Photo Lab एक फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसके जरिए आप अपनी ही पिक्चर्स को कार्टून का रूप भी दे सकते हैं।

Photo Lab की खास बात

Photo Lab को डेवलप करने वाली कंपनी का नाम Linerock Investments LTD है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इन यूज़र्स में से उन्हें करीब 21 लाख लोगों ने रिव्यू दिया है, जिसकी बदौलत अभी तक की उनके ऐप की रेटिंग 4.4 स्टार है।

यह भी पढ़ें:- TikTok स्टार और सुशांत की फैन सिया ने भी किया सुसाइड, पढ़िए और जानिए क्यों...?यह भी पढ़ें:- TikTok स्टार और सुशांत की फैन सिया ने भी किया सुसाइड, पढ़िए और जानिए क्यों...?

Photo Lab एक फोटो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोन में उपलब्ध कराया गया है। इस ऐप में कंपनी ने बहुत तरह से फिल्टर्स और एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं। इस ऐप में कंपनी ने 900 से ज्यादा फिल्टर कंपनी ने दिए हैं।

  • ऐप को खोलकर Categories में जाएं
  • उसके बाद AI cartoon portraits में जाएं
  • इसके बाद सिर्फ एक क्लिक करने के बाद ही आपकी फोटो को ये ऐप कार्टून लूक दे देगा।
  • अपने पिक्चर्स में बदलाव करने के लिए + साइन पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपने इच्छा अनुसार फिल्टर्स, टेक्स्ट और इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photo Lab ऐप का सबसे मजेदार फीचर AI Cartoons है। आजकल इस फीचर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्हीं फोटो को लोग वायरल भी कर रहे हैं। अपने पिक्चर को कार्टून बनाने के लिए आपको...

  • ऐप के होम पेज पर मौजूद New टैब को क्लिक करना है
  • उसके बाद AI Cartoons को क्लिक करना है
  • उसके अंदर 'I Want My Cartoon' को क्लिक करना है
  • उसके बाद प्री-सेट लुक में से किसी एक कार्टून लूक को क्लिक करें
  • उसके बाद आपको अपनी उस फोटो चुनना होगा, जिसे आपको कार्टून लूक देना है।
  • अब Next पर क्लिक करें।
  • अब आपकी तस्वीर को ये ऐप कार्टून लूक दे देगा।
 
Best Mobiles in India

English summary
We tell you that a new app is going viral on social media, due to which your friends are posting their cartoon type images on social media. The name of this new app is called Photo Lab. This app has been made available in both Android and iOS phones. This app has been made available for download on Google's Google Play Store and Apple's Apple Play Store.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X