फोन साफ करने के मस्‍त तरीके जो आपके घर में मौजूद हैं ?

By Rahul
|

फोन को साफ रखने के लिए हम क्‍या-क्‍या नहीं करते उसमें screen guard लगाते हैं, बैक कवर लगते हैं यहां तक उसके लिए अलग से पाउच भी खरीदते है लेकिन क्‍या इससे आपका फोन साफ रहता है, फोन में दिए गए हेडफोन जैक का क्‍या जिसमें हम हेडफोन लगाकर दिन रात गाने सुनते रहते हैं, उस यूएसबी पोर्ट का क्‍या जिसमें यूएसबी केबल लगाकर उसे चार्ज करते हैं।

पढ़ें: कैसे साफ करें अपने मोबाइल की स्‍क्रीन

ये सभी हमेशा खुले ही रहते हैं, इन्‍हें कैसे साफ किया जाए ये कभी सोंचा है आपने , वैसे इसका भी जुगाड़ है वो भी घर में बिना 1 रुपए अलग से खर्च करके आप अपना पूरा फोन खुद साफ कर सकते हैं कैसे चलिए जानते हैं।

फोन साफ करने के मस्‍त तरीके जो आपके घर में मौजूद हैं ?

मुलायम कपड़े का कमाल

किसी भी चीज को साफ करने में कपड़े का अहम रोल होता है, इसीलिए हर तरह की सफाइ करने के लिए अलग-अलग तरीके के कपड़े इस्‍तेमाल किए जाते हैं अब फोन की स्‍क्रीन की बात करें तो इसके लिए साफ्ट कपड़ा यूज करें सीधे शब्‍दों में कहे तो इतना साफ्ट जैसे चश्‍मा साफ करने का कपड़ा होता है नहीं तो कोई सूती कपड़ा भी प्रयोग कर सकते हैं जो अमूमन हम सभी के घरों में होता है।

फोन साफ करने के मस्‍त तरीके जो आपके घर में मौजूद हैं ?

इयर बड
वैसे तो इन्‍हें हम कान साफ करने के लिए यूज़ करते हैं लेकिन जैसा की मैने आपको बताया हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसी जगह कपड़े से नहीं साफ की जा सकतीं इनके लिए इयरबड सबसे अच्‍छा तरीका है जिसकी मदद से फोन के पोर्ट आसानी से साफ किए जा सकते हैं।

पानी का यूज़ करें लेकिन इसके साथ
फोन को साफ करने के लिए पानी का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन जरा संभाल कर, अब अगर फ्री में फोन साफ करना है तो कुछ सावधानियां तो बरतनी ही पड़ेंगी। इसके लिए करीब 60% पानी के साथ 40 % isopropyl जो आपके नजदीकी किसी भी मेडिकल स्‍टोर में मिल जाएगा। अब इस सॉल्‍यूशन को कपड़े के कोने में लेकर फोन के जिस हिस्‍से को चाहें साफ कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
There are so many home DIY videos or article, where you will get so many ideas to clean your smartphone today's article Hindi Gizbot, will tell you 5 smart ideas to clean your smartphone

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X