ऑफलाइन गूगल मैप को इस्‍तेमाल करने का सबसे आसान तरीका

|

आज के दौर में गूगल मैप हमारे हर रास्‍ते को आसान कर देता है। इसकी मदद से हमारे लिए कोई भी शहर और कोई भी जगह अंजान नहीं रहती। आमतौर पर हम इस गूगल मैप को इंटरनेट के साथ ही इस्‍तेमाल कर सकते हैं, लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि गूगल मैप का इस्‍तेमाल बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है। ऐसे में आपको किसी ऐसी जगह जाने पर जहां नेटवर्क ही उपलब्ध ना हो, क्योंकि इससे कोई दिक्‍कत नहीं होगी। अगर आपके पास नेट नहीं है तो भी आप गूगल मैप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे।

 
ऑफलाइन गूगल मैप को इस्‍तेमाल करने का सबसे आसान तरीका

एंड्रॉयड यूजर्स ये स्‍टेप्‍स करें फॉलो:

आप स्‍मार्टफोन में सबसे पहले गूगल मैप्स ओपन करें। ये स्‍टेप्‍स करते समय आपको यह ध्‍यान रखना होगा कि आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन हो और आपका गूगल मैप्स साइन इन हो। अब आप यहां किसी भी जगह के लिए सर्च करें। नीचे की ओर नाम या एेड्रेस की जगह पर क्लिक करें। इसके बाद आप मैप को ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

 

आईफोन और आईपैड यजर्स ये स्‍टेप्‍स करें फॉलो:

आप अपने आईफोन या आईपैड पर गूगल ओपन करें। ध्‍यान रहे कि आपका इंटरनेट कनेक्शन चालू होना चाहिए। अब आप गूगल मैप्स में साइन इन करें। अब आप यहां किसी भी जगह को सर्च करें। नीचे जगह के नाम या ऐड्रेस पर टैप करें और फिर More पर टैप करें। यहां से आप Download offline मैप का चयन करें।

इस तरह ऑफलाइन मैप डाउनलोड करने के बाद आप इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने या स्लो होने पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आपको इंटरनेट नहीं होने की टेंशन नहीं होगी। इस प्रक्रिया से आप अपना डेटा भी बचा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The need for Google Map is going on to almost all people nowadays. In such cases, sometimes it becomes disturbing if there is no internet connection and you can not reach your place on time. We will tell you how you can locate your location by using Google Map without internet connection.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X