स्मार्टफोन बन जाएगा सीसीटीवी कैमरा, बस इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए

IP Webcam ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा में बदल सकते हैं और कहीं से भी अपने घर या ऑफिस पर नजर रख सकते हैं।

By Neha
|

आप अपने स्मार्टफो से क्या करते हैं ? हम बताते हैं। आप कॉल करते हैं, पिक्चर्स क्लिक करते हैं या ज्यादा से ज्यादा वीडियो शूट कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन से इसके अलावा भी एक जरूरी काम हो सकता है, जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो। आप अपने स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा में कंवर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना। सिर्फ एक ऐप डाउनलोड कर कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इस ऐप और अपने स्मार्टफोन के जरिए आप अपने घर या ऑफिस की रखवाली भी कर सकते हैं।

स्मार्टफोन बन जाएगा सीसीटीवी कैमरा, बस इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए

IP Webcam ऐप कैसे करेगा काम-

अपने स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा में बदलने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर IP Webcam ऐप डाउनलोड करें। ये एक फ्री ऐप है और आसानी से प्लेस्टोर पर मिल जाएगा। इसे डाउनलोड करने के बाद ये स्टेप्स फॉलो करें।

स्मार्टफोन बन जाएगा सीसीटीवी कैमरा, बस इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए
1. IP Webcam ऐप को अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में पहले डाउनलोड करें। अब ऐप को ओपन करने से पहले सेटिंग में जाकर एप के अंदर जाएं। इसके बाद आपके फोन में मौजूद जितने भी कैमरा ऐप हैं, उन्हें फोर्स स्टॉप कर दें। इसके बाद IP Webcam एप को ओपन करें।

पढ़ें- दमदार है इस स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ, तीन दिन तक नहीं करना होगा चार्ज

2. अब प्लग-इन के ऑप्शन को सेलेक्ट कर उसे टैप करें। उसमें दिए गए सभी फीचर्स को इन्स्टॉल कर लें। फीचर्स को इन्स्टॉल करने के बाद सभी को ऑन कर दें। अगर इसमें किसी फीचर को ऑन नहीं करेंगे वो फीचर काम नहीं करेगा।

3. अब एप में बैक जाकर सबसे नीचे दिए start server ऑप्शन को टैप करें। उसमें आने वाले विंडो को yes कर दें।

पढ़ें- बार-बार स्मार्टफोन होता है हैंग, तो ट्राय करें ये ट्रिक्स

4. विंडो में Webcam का IP एड्रेस आएगा। इसे कॉपी कर उस फोन या PC पर डालें, जिसमें से लाइव वीडियो देखना है।

5. उस ब्राउजर पर IP एड्रेस डालकर एंटर करें। जिसके बाद एक विंडो ओपन होगी। यहां ब्राउजर पर टैप करें और लाइव वीडियो दिखने लगेगा।

पढ़ें- एसी का बिल अगर आता है ज्यादा, तो ट्राय करें ये ट्रिक्स

स्मार्टफोन बन जाएगा सीसीटीवी कैमरा, बस इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए

इस एप का साइज करीब 33MB है। इस एप को सभी एंड्रायड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। एप को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने इन्स्टॉल किया है। एप के जरिए यूजर किसी भी स्मार्टफोन या PC पर लाइव वीडियो देख सकता हैं। यदि स्मार्टफोन में रियर और फ्रंट दोनों कैमरा हैं, तब दोनों कैमरा से लाइव वीडियो देख सकते हैं। यूजर लाइव वीडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। साथ ही, फोटो भी कैप्चर कर सकते हैं।

Best Mobiles in India

English summary
the best use of your old smartphone is convert them into a security camera and use them to keep an eye on your home, office or garage from a distant location.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X