वीडियो कॉलिंग, GIF सर्पोट और फोटो एडीटिंग के अलावा और क्‍या खास है व्‍हाट्सएप में

इस गाइड की मदद से आपको व्‍हाट्सएप के नए फीचर्स के बारे में जानकारी मिलेगी।

By Aditi
|

विभिन्‍न नए आईएम प्‍लेटफॉर्म के आने के साथ ही, टेक मार्केट में प्रतिस्‍पर्धा में बने रहना काफी मुश्किल हो गया है। व्‍हाट्सएप को भी इस प्रतिस्‍पर्धा में बने रहने के लिए काफी नए-नए प्रयास करने पड़ रहे हैं।

वीडियो कॉलिंग, GIF सर्पोट और फोटो एडीटिंग के अलावा और क्‍या खास है व्‍हाट्सएप में

सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, साथ मिलेगा जियो का फ्री कॉलिंग ऑफर!सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, साथ मिलेगा जियो का फ्री कॉलिंग ऑफर!

हाल ही में व्‍हाट्सएप ने कई सारे लेटेस्‍ट फीचर्स को लांच किया है और यूजर्स के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की है। साथ ही उन्‍होंने इस बात का ध्‍यान भी रखा है कि यूजर्स को उनकी एप के अलावा किसी और एप पर स्‍वीच करने की आवश्‍यकता न पड़ें। आइए जानते हैं व्‍हाट्सएप के नए फीचर्स के बारे में ख़ास बातें:

व्‍हाट्सएप पर कैसे करें वीडियो कॉल

व्‍हाट्सएप पर कैसे करें वीडियो कॉल

इस फीचर का यूजर्स को काफी दिनों से इंतजार है। फिलहाल इस फीचर को एंड्रायड और विंडो फोन के यूजर्स के लिए उपलब्‍ध करवाया गया है। जल्‍द ही आईओएस में भी यह फीचर आ जाएगा। इसके लिए वीटा वर्जन एप का होना आवश्‍यक है। आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार व्‍हाट्सएप वीडियोकॉल कर सकते हैं-

स्‍टेप 1: जो भी व्‍यक्ति व्‍हाट्सएप वीडियोकॉल करना चाहता है वो वीटा वर्जन को इस्‍तेमाल करने वाला होना चाहिए।

स्‍टेप 2: वॉयस कॉल की तरह ही इसमें कॉल वाले सिम्‍बल पर क्लिक करना होता है जिसमें आपको वॉयस और वीडियो कॉल के दो विकल्‍प मिलते हैं। आपको वीडियो कॉल को सेलेक्‍ट कर लेना होता है।

व्‍हाट्सएप पर GIF को कैसे भेजें
 

व्‍हाट्सएप पर GIF को कैसे भेजें

व्‍हाट्सएप पर GIF को निम्‍न प्रकार भेज सकते हैं:

स्‍टेप 1 व्‍हाट्सएप पर GIF को भेजने के लिए, टॉप पर दिए गए अटैचमेंट पर जाएं। वहां से आप अटैचमेंट करें, इसके लिए वीडियो रिकॉर्ड के विकल्‍प पर जाएं। 6 सेकेंड से कम का वीडियो हो।

स्‍टेप 2 अटैचमेंट को भेजने से ठीक पहले, यूजअल ट्रिमिंग पेज, राइट कॉर्नर पर कैमकार्डर आईकॉन के साथ दिखाई देगा।

स्‍टेप 3 आईकॉन को सेलेक्‍ट करने के बाद, वीडियो, अपने आप GIF में बदल जाएगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

व्‍हाट्सएप पर फोटो ए‍डीटिंग - डूडल या स्‍टीकर को जोड़ें।

व्‍हाट्सएप पर फोटो ए‍डीटिंग - डूडल या स्‍टीकर को जोड़ें।

स्‍टेप 1 - फोन से पिक्‍चर लेने के बाद, आप व्‍हाट्सएप के माध्‍यम से पिक्‍चर को एडिट करने के लिए आप इसकी एडीटिंग कर सकते हैं। आप क्रॉपिंग, इमोजी, टाइप ऑप्‍शन आदि भी कर सकते हैं।

स्‍टेप 2 - आप इमेज में इमोजी भी जोड़ सकते हैं।

स्‍टेप 3 - इसके बाद इमेज को भेज सकते हैं।

स्‍टेप 4- आप चाहें तो इमेज पर कुछ टेक्‍स्‍ट भी लिख सकते हैं।

पब्लिक ग्रुप के लिए इनवाइट करना

पब्लिक ग्रुप के लिए इनवाइट करना

आप किसी को भी पब्लिक ग्रुप में शामिल करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं। इसमें उस सदस्‍य को 'Do you want to join 'ABC' group? मैसेज लिखकर भेज देना होता है। अगर वो व्‍यक्ति एड होना चाहेगा तो वो आपको स्‍वीकृति दे देगा।

क्विक मीडिया फॉरवर्ड ऑप्‍शन

क्विक मीडिया फॉरवर्ड ऑप्‍शन

अब मीडिया के लिए क्विक मीडिया फॉरवर्ड ऑप्‍शन आ गया है। इसमें बीटा यूजर्स, फॉरवर्ड की बटन को ठीक राइट साइड पर देखेंगे। वो इस पर क्लिक करें, डिजायर्ड कॉन्‍टेक्‍ट को सेलेक्‍ट करें और फॉरवर्ड करें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is a complete guide for all the WhatsApp new features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X