दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू: इमरजेंसी सर्विस के लिए ई-पास कैसे अप्लाई करें

|

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने लोगों के लिए सप्ताहांत यानि वीकेंड के कर्फ्यू घंटों के दौरान यानी शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यात्रा के लिए ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। अब ऐसे में वीकेंड पर आपातकालिन सेवाओं के लिए ई-पास की व्यवस्था की गई है। डीडीएमए स्पष्ट रूप से कहता है कि केवल आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति होगी।

दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू: इमरजेंसी सर्विस के लिए ई-पास कैसे अप्लाई करें

कुछ सेवाएं जो कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में चालू होगी

** परमिट एक्टिविटी करने वाले लोगों को ही ई-पास दिया जा सकता है।

** सिनेमा हॉल उनकी कुल क्षमता के 30 प्रतिशत पर काम करेंगे।

** प्रति क्षेत्र प्रति दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार की अनुमति है।

** रेस्तरां और होटल केवल टेकअवे, कोई डाइन-इन देंगे।

** कर्फ्यू पास उन लोगों को प्रदान किए जाएंगे जिनकी शादियां कर्फ्यू के घंटों के दौरान निर्धारित हैं।

कहीं जाने-आने के लिए दो प्रकार के ई-पास हैं:

1. ऐसे व्यक्तियों के लिए जिनके पास व्यक्तिगत रूप से आपात स्थिति है, डॉक्टर या अस्पताल की आवश्यकता होती है, या मेडीकल से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं या किसी अन्य को वस्तुओं को खरीदने की जरूरत पड़ती है।

2. दूसरा प्रकार वो है, जिसमें जरूरी सेवाओं के लिए काम करने वाले लोग आते हैं।

दिल्ली कर्फ्यू पास के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

स्टेप 1: दिल्ली पुलिस की वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर आवेदन करके आंदोलन पास ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकते हैं:

स्टेप 2: दिल्ली पुलिस की वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर जाएं

स्टेप 3: फिर, 'movement pass' टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 4: लॉग इन करने के लिए एक अकाउंट बनाएँ।

स्टेप 5: अपने यूज़र्स नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।

स्टेप 6: आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 7: अब, अपना फोटो और पहचान का प्रमाण जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड अपलोड करें।

स्टेप 8: अपने आवेदन को जमा करें।

स्टेप 9: जैसे ही आपका मूवमेंट पास मंजूर होगा आपको एसएमएस के जरिए सूचित कर दिया जाएगा।

स्टेप 10: अपने खाते में लॉगिन करें और मूवमेंट पास डाउनलोड करें। इसे अपने स्मार्टफ़ोन में सेव कर रखें और जहाँ आवश्यकता हो वहां दिखा दें। आप उसे दिखाने के लिए प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Delhi Disaster Management Authority (DDMA) has made it mandatory for people to get an e-pass for traveling during the weekend i.e. curfew hours of the weekend i.e. from 10 pm Friday to 6 am Monday. Let us tell you that the weekend curfew has been announced due to the increasing cases of corona infection in Delhi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X