व्‍हाट्सएप से कैसे शेयर और इंस्‍टॉल करें एप

अब आप व्‍हाट्सएप पर पिक्‍चर्स, वीडियो और जिफ़ के अलावा किसी एप को भी शेयर कर सकते हैं जोकि इसका नया फीचर है।

By Aditi
|

व्‍हाट्सएप, दुनिया भर में इस्‍तेमाल की जाने वाली नम्‍बर वन चैट एप है। इसके जरिए लोग, आपस में हमेशा एक-दूसरे से कनेक्‍ट रहते हैं और करीब महसूस करते हैं।

 
व्‍हाट्सएप से कैसे शेयर और इंस्‍टॉल करें एप

इसे बिल्‍कुल फ्री में ही प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके माध्‍यम से आज के दिन में लगभग सभी कामों को आसानी से किया जा सकता है। पहले आप व्‍हाट्सएप के जरिए, किसी एप को शेयर नहीं कर सकते थे, जिसके लिए लोगों को किसी और एप पर जाकर स्‍वीच करना पड़ता था। लेकिन अब व्‍हाट्सएप ने ये फीचर भी ला दिया है।

व्हाट्सएप वीडियो कॉल के 5 जबरदस्त हिडन फीचर्स!व्हाट्सएप वीडियो कॉल के 5 जबरदस्त हिडन फीचर्स!

आप इसके जरिए किसी अन्‍य यूजर के साथ किसी भी एप को शेयर कर सकते हैं। इससे उसे वो सप, प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा और न ही उसे सर्च करने की झंझट रहेगी। आइए जानते हैं कि इस फीचर का इस्‍तेमाल किस प्रकार किया जा सकता है:

फ्रैंड से एप का एपीके लिंक भेजने को कहें

फ्रैंड से एप का एपीके लिंक भेजने को कहें

मान लीजिए आप किसी विशेष एप को अपने स्‍मार्टफोन में डालना चाहते हैं और वो एप आपके फ्रैंड के फोन में है तो उससे आप उसके व्‍हाट्सएप के माध्‍यम से उस एप का एपीके लिंक भेजने को कहें। जिसे इस प्रकिया को फॉलो करते हुए भेजा जा सकता है- File Manager>Find the Apk File of the app>Replace the .apk extension with .text or .doc>long press the app and select share via WhatsApp>Chose contact to share its with>Click on send

मैसेज पर क्लिक करें

मैसेज पर क्लिक करें

इस मैसेज को प्राप्‍त करने के बाद, आपको इस पर क्लिक करना होगा और इसे डाउनलोड कर लेना होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

अब फाइल मैनेजर पर जाएं और व्‍हाट्सएप फोल्‍डर को ढूँढें
 

अब फाइल मैनेजर पर जाएं और व्‍हाट्सएप फोल्‍डर को ढूँढें

जब तक डाउनलोड पूरा न हो जाएं। इसके बाद, आप व्‍हाट्सएप फोल्‍डर पर जाकर .text or .doc के नाम से फाइल एक्‍सटेंशन को चेक करें और इसे .Apk के साथ रिनेम कर दें।

एप को इंस्‍टॉल करें

एप को इंस्‍टॉल करें

अब आप इस एप को इंस्‍टॉल कर लें और इसे एंजाय करें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Follow these 4 simple steps and download your favorite app using WhatsApp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X