आईफोन 5 और नोकिया ल्‍यूमिया 920 में कौन होगा विजेता

|
आईफोन 5 और नोकिया ल्‍यूमिया 920 में कौन होगा विजेता

हिन्‍दी गिजबोट में आपने इससे पहले आईफोन 5 के फीचरों के बारे में पढ़ा था और साथ ही सैमसंग गैलेक्‍सी एस3 से इसकी तुलना भी की थी लेकिन सैमसंग गैलेक्‍सी एस 3 के अलावा आईफोन का एक और प्रतिद्वंद्वी मौजूद है। नोकिया ल्‍यूमिया 920 जो हाल ही में बाजार में लांच हुआ है आज हम आपको एप्‍पल आईफोन 5 और नोकिया ल्‍यूमिया 920 स्‍मार्टफोन के बारे में बताएंगे और जानेगें दोनों में से कौन सा स्‍मार्टफोन ज्‍यादा बेहतर है।

डिस्‍प्‍ले

सबसे पहले शुरुआत करते हैं फोन के डिस्‍प्‍ले से, आईफोन 5 में पहले के मुकाबले 4 इंच की लिड बैकलिट आईपीएस कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 1136 x 640 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। आईफोन 5 की स्‍क्रीन में 326 पिक्‍सल पर इंच का सपोर्ट मौजूद है। इसके मुकाबले ल्‍यूमिया 920 में 4.5 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है साथ में प्‍योर मोशन टेक्‍नालॉजी की मदद से यूजर को क्रिस्‍टल क्लियर स्‍क्रीन क्‍वालिटी मिलती है।

आकार

आईफोन 5 का आकार 123.8 x 58.6 x 7.6 एमएम और भार 112 ग्राम है जिसके मुकाबले ल्‍यूमिया 920 का आकार 130.3 x 70.8 x 10.7 का आकार 130.3 x 70.8 x 10.7 एमएम और भार 185 ग्राम है।

प्रोसेसर

आईफोन 5 में एप्‍पल का ए6 प्रोसेसर दिया गया है जबकि ल्‍यूमिया 920 में ड्युल कोर 1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम एमएसएम 8960 स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर मौजूद है।

ऑपरेटिंग सिस्‍टम

ऑपरेटिग सिस्‍टम किसी भी फोन के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण होता है। आईफोन 5 में आईओएस 6 ओएस प्‍लेटफार्म दिया गया है जबकि ल्‍यूमिया 920 विंडो बेस्‍ड प्‍लेटफार्म पर रन करता है। ओएस के मामले में दोनों स्‍मार्टफोन एक दूसरे से बिल्‍कुल अलग हैं।

कैमरा

आईफोन 5 में 8 मेगापिक्‍सल का आईसाइट कैमरा दिया गया है साथ में ऑटो फोकस, लिड फ्लैश, जियो टैगिंग, टच फोकस और फेस डिटेक्‍शन जैसे फीचर भी मौजूद है। जिसके मुकाबले ल्‍यूमिया 920 में 8.7 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, लिड फ्लैश लाइट, ओटो फोकस, जियो टैगिंग के अलावा प्‍योर व्‍यू कैमरा तकनीक दी गई है।

स्‍टोरेज

आईफोन 5 में 16जीबी/32जीबी/64जीबी मैमोरी ऑप्‍शन मौजूद है साथ में 1 जीबी रैम इनबिल्‍ड है। ल्‍यूमिया 920 में 32 इंटरनल मैमोरी के साथ 1 जीबी रैम मौजूद है। हालाकि दोनों हैंडसेटों में एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन मौजूद नहीं है।

कनेक्‍टीविटी

आईफोन 5 में DC-HSDPA 42 एमबीपीएस, HSDPA 21एमबीपीएस, HSUPA 5.76 एमबीपीएस, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 ए/बी/जी/एन, वाईफाई प्‍लस सेलुलर, ब्‍ल्‍टूथ 4.0 जैसे फीचर मौजूद है। ल्‍यूमिया 920 में HSDPA, HSUPA, एनएफसी, वाइ फाई, 802.11 बी/जी/एन, डीएलएनए, वाईफाई हॉट स्‍पॉट जैसे कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शन दिए गए हैं।

दोनों स्‍मार्टफोन के फीचरों पर नजर डालें तो आईफोन 5 और ल्‍यूमिया 920 दोनों अलग अलग प्‍लेटफार्म पर रन करते हैं साथ दोनों में कनेक्‍टीविटी से लेकर कई दूसरे फीचर दिए गए है इसलिए अभी ये कहना जल्‍दबाजी होगी की आईफोन 5 और ल्‍यूमिया 920 में कौन बेहतर स्‍मार्टफोन है।

Read In English 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X