एप्‍पल आईफोन 5 और सैमसंग गैलेक्‍सी एस3 में कौन है बेहतर स्‍मार्टफोन

|
एप्‍पल आईफोन 5 और सैमसंग गैलेक्‍सी एस3 में कौन है बेहतर स्‍मार्टफोन

एप्‍पल के आइफोन 5 की सीधी टक्‍कर सैमसंग गैलेक्‍सी एस3 है। हालाकि पहले जानकारों के अनुसार एप्‍पल के प्रोडेक्‍ट अपने आप में अलग होते हैं लेकिन अब यूजर आईफोन 5 और सैमसंग गैलेक्‍सी एस3 को एक दूसरे के कंपेयर कर रहा है। वैसे एप्‍पल आईफोन 5 ने काफी लोगों की उम्‍मीदों पर पानी फेरा है। क्‍योंकि इसमें ऐसा कुछ खास नहीं दिया गया है जो अपने पिछले वर्जन से इसे अलग बनाए। तो चलिए देखते हैं आईफोन 5 और गलैक्‍सी एस 3 में कौन है बेहतर स्‍मार्टफोन।

Read in English

डिजाइन

आईफोन 5 का साइज 123.8 x 58.6 x 7.6 एमएम और भार 112 ग्राम है। जिसके मुकाबले गैलेक्‍सी एस3 का आकार136.6 x 70.6 x 8.6

एमएम और भार 133 ग्राम है।

डिस्‍प्‍ले

आईफोन 5 में 4 इंच की लिड बैकलिट आईपीएस कैपैसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 1136 x 640 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन और 326 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट दिया गया है। वहीं गैलेक्‍सी एस3 की स्‍क्रीन पर नजर डालें फोन में 4.8 इंच की एमोल्‍ड कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 x 720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर

आईफोन 5 में एप्‍पल ए6 चिपसेट दिया गया है जिसके मुकाबले गैलेक्‍सी एस3 में एक्‍नॉस 4412 क्‍वॉड चिपसेट मौजूद है।

ऑपरेटिंग सिस्‍टम

ऑपरेटिंग सिस्‍टम के मामले में दोनों स्‍मार्टफोन अगल हैं क्‍योंकि एप्‍पल आईफोन 5 में अपना 6 आईओएस दिया गया है जबकि गैलेक्‍सी एस3 में लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 4.0.4 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस दिया गया है। जिसे बाद में एंड्रॉएड 4.1.1 जैली बीन ओएस में अपग्रेड कर सकते हैं।

पढ़ें: एप्‍पल के नए आईफोन 5 में क्‍या है नया?

कैमरा

दोनों स्‍मार्टफोन में 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, ऑटो फोकस के साथ लिड फ्लैश लाइट और जियो टैगिंग और टच फीचर दिया गया है। लेकिन गैलेक्‍सी एस 3 में आईफोन 5 के मुकाबलें 1.9 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा दिया गया है। जो आईफोन के 1.3 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा से बेहतर है।


मैमोरी और कनेक्‍टीविटी

आईफोन 5 में गैलेक्‍सी एस3 के मुकाबले 16जीबी/32जीबी/64जीबी मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है, वहीं हम आपको बता दें आईफोन में एक्‍पेंडेबल मैमोरी का ऑप्‍शन नहीं मौजूद है। इसके अलावा आईफोन 5 में 1जीबी रैम दी गई है। जबकि सैमसंग गैलेक्‍सी एस3 में 2 जीबी रैम के साथ एक्‍टनर्ल मौमोरी कार्ड दिया गया है जिससे आप फोन की मैमोरी एक्‍पेंड कर सकते हैं

मैमोरी और कनेक्‍टीविटी

आईफोन 5 में गैलेक्‍सी एस3 के मुकाबले 16जीबी/32जीबी/64जीबी मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है, वहीं हम आपको बता दें आईफोन में एक्‍पेंडेबल मैमोरी का ऑप्‍शन नहीं मौजूद है। इसके अलावा आईफोन 5 में 1जीबी रैम दी गई है। जबकि सैमसंग गैलेक्‍सी एस3 में 2 जीबी रैम के साथ एक्‍टनर्ल मौमोरी कार्ड दिया गया है जिससे आप फोन की मैमोरी एक्‍पेंड कर सकते हैं।

पढ़ें: एप्‍पल आईफोन 5 में दिए गए 5 बेहतरीन फीचर

मैमोरी और कनेक्‍टीविटी

आईफोन 5 में गैलेक्‍सी एस3 के मुकाबले 16जीबी/32जीबी/64जीबी मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है, वहीं हम आपको बता दें आईफोन में एक्‍पेंडेबल मैमोरी का ऑप्‍शन नहीं मौजूद है। इसके अलावा आईफोन 5 में 1जीबी रैम दी गई है। जबकि सैमसंग गैलेक्‍सी एस3 में 2 जीबी रैम के साथ एक्‍टनर्ल मौमोरी कार्ड दिया गया है जिससे आप फोन की मैमोरी एक्‍पेंड कर सकते हैं।

कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो आईफोन5 में 42 एमबीपीएस एचएसपीडीए, 4जी एलटीई, वाईफाई की सुविधा दी गई है। गैलेक्‍सी एस3 में एचएसपीडीए, एचएसयूपीए 5.76 एमबीपीएस, 4जी एलटीई, 4.0 ब्‍लूटूथ, ए2डीपी और माइक्रो यूएसबी 2.0 कनेक्‍टीविटी फीचर मौजूद हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X