8,490 रुपए में आ गया सैमसंग गैलेक्सी जे-2, जानिए इसके फीचर

By Super
|

प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया गैलेक्सी जे 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। यह सैमसंग का 4 जी सुविधायुक्त एंट्री-लेवल स्मार्टफान है। इसकी कीमत 8,490 रुपये रखी गई है जोकि यूजर्स को 21 सितंबर से मिल सकेगा। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मिलेगा।

पढ़ें: जानिए कैसी है नई एपल स्‍मार्टवॉच, क्‍या है इसमें नया

मनु शर्मा (निदेशक, सैमसंग इंडिया मोबाइल) के अनुसार,‘गैलेक्सी जे 2 किफायती 4जी हैंडसेट है जिसमें पहली बार अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड दिया गया है। यह अपनी तरह का पहला फोन है जिसमें भारत में विकसित नयी डेटा सेविंग सुविधा का इस्तेमाल किया गया है।' आपको बताते चले कि सैमसंग गैलेक्सी जे 2 को गैलेक्सी जे1 अपग्रेडेड वर्जन कहा जा सकता है जिसे इस वर्ष के आरंभ में बाजार में उतारा गया था। कंपनी के अनुसार, गैलेक्सी जे 2 मोबाइल को देश के रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा डेवलप किया गया है।

चलिए इसके प्रमुख फीचर्स जान लेते हैं

1

1

ड्यूल सिमः यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
ओएसः गैलेक्सी जे 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसके ऊपर टचविज यूजर इंटरफेस मौजूद होगा।

2

2

डिस्प्लेः गैलेक्सी जे 2 में 4.7 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
डायमेंशनः इस मोबाइल का डाइमेंशन है 136.5x69x8.4 मिलीमीटर है।

3
 

3

प्रोसेसरः इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर एक्सोनॉस 3475 प्रोसेसर दिया गया है।
रैमः इसमें 1जीबी की रैम दी गई है।
मैमोरीः इस स्मार्टफोन में इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 128जीबी तक बढ़ाया सकते हैं।

4

4

अल्ट्रा डेटा सेविंग मोडः इससे यूजर निश्चित कर सकेगे कि स्मार्टफोन के इंटरनेट डाॅटा इस्तेमाल करने की अनुमति किस-किस ऐप को दी जाए। कंपनी का दावा है कि अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड के जरिए यूजर 50 फीसदी इंटरनेट डाॅटा बचा सकते हैं और इससे 11 फीसदी रैम भी फ्री रहता है।

5

5

कैमराः मोबाइल में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटीः जहां तक कनेक्टिविटी फीचर की बात है तो मोबाइल 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी फीचर को सपोर्ट करता है।

6

6

बैटरीः मोबाइल में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कलरः यह स्मार्टफोन काले, सफेद और गोल्ड कलर में मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung has unveiled its most affordable 4G handset at Rs 8,490 with new ultra data saving facility, keeping Indian customers in mind.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X