'धरती का सबसे पावरफुल फोन' होगा यू यूटोपिया

By Super
|

प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स की सब्सिड्री इकाई यू टेलीवेंचर्स ने अपने आने वाले हाई-एंड स्मार्टफोन की जानकारी को साझा कर दिया है। कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने एक ट्वीट करके बताया कि धरती के सबसे पावरफुल फोन यू यूटोपिया को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट में कंपनी के फोरम का लिंक दिया गया था जिसमें राहुल शर्मा द्वारा लिखा गया था कि यू यूटोपिया को ‘आखिरी टच' दिया जा रहा है।

पढ़ें: ऐसे बनाये अपनी चैट सुरक्षित

'धरती का सबसे पावरफुल फोन' होगा यू यूटोपिया

पढ़ें: क्या है बेहतर लैपटॉप या डेस्‍कटॉप!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यू यूनीक मोबाइल लॉन्च से पहले यू550 हैंडसेट को गीकबेंच लिस्टिंग एवं भारत की इंपोर्ट/एक्सपोर्ट मेनिफेस्ट साइट पर भी सितंबर में देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी द्वारा जारी हाई-एंड स्मार्टफोन का टीजर यू550 ही हो सकता है। इसकी पुष्टि राहुल शर्मा ने गत माह एक ट्वीट में भी की थी कि यू यूनीक के बाद अब एक पावरफुल हैंडसेट की बारी है।

पढ़ें: क्या आपने ट्राई किए वाट्सऐप्प के ये बेहतरीन ट्रिक्स!

'धरती का सबसे पावरफुल फोन' होगा यू यूटोपिया

जहां तक इसकी स्पेस्फिकेशन की बात तो यू यू5050 एक हाई-एंड डिवाइस है जिसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 810 (एमएसएम8994) प्रोसेसर हो सकता है। इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले हो सकती है। यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित सायनोजेन ओएस पर काम करेगा। इसमें 4 जीबी का रैम हो सकती है।

यह माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। यू5050 को सिंगल कोर टेस्ट में 1353 और मल्टीकोर टेस्ट में 4622 का स्कोर मिला। यह डुअल सिम मोबाइल हो सकता है। इसको 20,295-20,752 रुपये में चीन से लाया गया है तो जाहिर बात है कि इसकी कीमत इससे कुछ अधिक ही हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Soon after Yu Yureka Plus and Yuphoria smartphones went on sale in India running stock Android OS instead of Android Lollipop-based Cyanogen OS 12 custom ROM, speculations about the end of partnership between Cyanogen and Yu Televentures were rampant.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X