JioPhone में हो सकता है फ्रंट कैमरा, लीक इमेज से खुलासा

By Neha Kashyap
|

रिलायंस कंपनी का जियोफोन घोषणा के बाद से ही लगातार चर्चा में है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में जियोफोन की इमेज लीक होने का दावा किया जा रहा है। इन इमेज में फोन में फ्रंट कैमरा नजर आ रहा है। बता दें कि रिलायंस की 40वीं AGM में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अम्बानी ने JioPhone को ऑफिशियली पेश किया था।

 
JioPhone में हो सकता है फ्रंट कैमरा, लीक इमेज से खुलासा

Image Sourse: 91 Mobile

पढ़ें- यूट्यूब पर शामिल Breaking News फीचर, ये होगा फायदा

91 मोबाइल्स पर सामने आई लीक इमेज-

91 मोबाइल्स पर सामने आई लीक इमेज-

91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली के एक रिटेलर से इसकी कुछ लाइव तस्वीरें ली हैं, जिनमें फोन में एक फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कंपनी ने नहीं की पुष्टि-

कंपनी ने नहीं की पुष्टि-

फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिसके चलते इन इमेज पर पूरी तरह यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। कहा जा रहा था कि 15 अगस्त से ये फ़ोन बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए आ जाएगा ऐसा अब तक हुआ नहीं है।

प्री-ऑर्डर से पहले जान लें जियोफोन की सच्चाई, नहीं तो पड़ेगा पछताना !प्री-ऑर्डर से पहले जान लें जियोफोन की सच्चाई, नहीं तो पड़ेगा पछताना !

24 अगस्त से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध-
 

24 अगस्त से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध-

आपको बता दें कि इसमें एक 2.4-इंच की डिसप्ले और एक सिंगल VGA कैमरा होने वाला है। ये फीचर फोन है जो 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आएगा और 24 अगस्त से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

Google ला रहा है लाइट वर्जन, स्लो इंटरनेट में मिलेगा फास्ट सर्चGoogle ला रहा है लाइट वर्जन, स्लो इंटरनेट में मिलेगा फास्ट सर्च

ऑफिशियली मॉडल से अलग है लीक इमेज-

ऑफिशियली मॉडल से अलग है लीक इमेज-

बता दें कि सामने आई इन लीक इमेज में सिर्फ फ्रंट पैनल नजर आ रहा है। इसके अलावा इसकी डिस्प्ले भी कलर नजर आ रही है और एयरपीस को इसके टॉप में हैं। साथ ही इसमें ग्रीन यानी कॉलिंग बटन भी नजर आ रहा है। कुल मिलाकर इस फोन की लीक इमेज इस फोन की ऑफिशियल इमेज से काफी अलग नजर आ रही है। ये भी एक बड़ी वजह है कि इस खबर पर अभी पूरी तरह यकीन नहीं किया जा सकता है।

स्पेक्स शीट है समान-

स्पेक्स शीट है समान-

Image Sourse: 91 Mobile 

फोन की पुरानी स्पेक्स शीट और इस बार सामने आई स्पेक्स शीट काफी हद तक समान नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि इस फोन में भी वॉट्सएप सपोर्ट नहीं होगा। 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट मी मानें तो उन्होंने दिल्ली के एक रिटेलर से इसकी कुछ लाइव तसवीरें ली हैं, लेकिन फिलहाल सच जानने के लिए सितंबर तक इंतजार करना होगा।

ऑग्मेंटेड रियलिटी चश्में ला रहा है Facebook, ये होगी खासियतऑग्मेंटेड रियलिटी चश्में ला रहा है Facebook, ये होगी खासियत

 
Best Mobiles in India

English summary
According to leak image front camera can be in jio phone. For more detail read in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X