इनफोकस Vision 3 : बढ़िया लुक, बेहतर कैमरा

By Rahul
|

अच्छे फीचर्स के साथ किफायती स्मार्टफोन मुहैया कराने के लिए अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी इनफोकस मोबाइल ने भारतीय बाजार में एक नया डिवाइस 'Vision 3' लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। 'Vision 3' में ड्यूअलफाई नामक कैमरा फीचर है, जो खासतौर से फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए है।

इनफोकस Vision 3 : बढ़िया लुक, बेहतर कैमरा

इसकी स्क्रीन 5.7-इंच का फुल विजन एचडी प्लस है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसका डिसप्ले चमकीला है और सूर्य की सीधी रोशनी में भी बढ़िया दिखता है। 'Vision 3' में ड्यूअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो जूमिंग (एजेड) लेंस तथा पांच मेगापिक्सल का 120 डिग्री का वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ ही 'ब्यूटी मोड', 'पैनोरमा' तथा 'प्रो' जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें: 1000 रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये टॉप एसेसरीज

इनफोकस Vision 3 : बढ़िया लुक, बेहतर कैमरा

इसका 8-मेगापिक्सल का अगला कैमरा बेहद शानदार है, जो कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें खींचने में सक्षम है। 'ड्यूअलफाई' फीचर सबसे पहले नोकिया फोन में देखने को मिला था, जिसमें एक साथ अगले और पिछले दोनों कैमरों से तस्वीरें खींची जा सकती हैं।

इनफोकस Vision 3 : बढ़िया लुक, बेहतर कैमरा

कंपनी ने इस फीचर को 'Vision 3' में 'पीआईपी' नाम दिया है। इस डिवाइस में 4,000एमएएच की बैटरी है, जो 4 जी कनेक्टिविटी के साथ गेमिंग खेलने जैसे भारी उपयोग के बावजूद एक दिन से ज्यादा चलती है। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट रीडर इसके पिछले हिस्से में दिया गया है।

पढ़ें: इन खास तरीकों से अपने फोन को रखें सुपर प्रोटेक्टेड

इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का एमटीके 6737 एच प्रोसेसर है, जिसके साथ 2 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64 जीबी के साथ बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्राइड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जिसके ऊपर कंपनी का स्माइल यूएक्स यूजर इंटरफेस (यूआई) है।

इनफोकस Vision 3 : बढ़िया लुक, बेहतर कैमरा

इस फोन का रैम थोड़ा और ज्यादा होना चाहिए, क्योंकि भारी गेम खेलने के दौरान यह कभी-कभी अटक जाता है। लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए इस कमी को नजरअंदाज किया जा सकता है, क्योंकि इस कीमत खंड में इसका कैमरा बेहतरीन है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone users have become too demanding in the recent times. The users aren't just satisfied with a long-lasting battery life and immense storage space anymore.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X