जानिए लाइको के स्‍मार्टफोन क्‍यों हैंं इतने पॉवरफुल

By Agrahi
|

तकनीक की दुनिया में लाइको और क्‍वॉलकॉम टेक्‍नालॉजी का नाम आज हर कोई जानता है, लाइको ने क्‍वॉलकॉम टेक्‍नालॉजी के साथ मिलकर कई स्‍मार्टफोन लांच किए हैं जो दुनिया में अपनी बेहतर प्रोससिंग पॉवर की वजह से काफी पसंद किए जा रहे हैं।

 

पढ़ें: क्या आपने ट्राय की प्रिज्मा फोटो एडिटिंग एप?

एक बात ध्‍यान देने वाली है अगर फोन का प्रोसेसर अच्‍छा है लेकिन उसकी डिज़ाइन अच्‍छी नहीं है तो यूजर को फोन का एक्‍सपीरियंस अच्‍छा नहीं मिलेगा लेकिन लाइको के स्‍मार्टफोन में आपको डिज़ाइन के साथ पॉवरफुल प्रोसेसर भी मिलेगा जो फोन को हाई परफार्मेंस देता है।

फोन परफार्मेंस

फोन परफार्मेंस

लााइको स्‍मार्टफोन आपको बेस्‍ट परफर्मेंस दें इसके लिए इसमें क्‍वॉॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा हुआ है साथ इसमें सीडीएलए तकनीक दी गई है जो परफार्मेंस के मामले में आपको निराश नहीं करेगी।

कैमरा

कैमरा

कैमरा की बात करें तो लाइको में पॉवरफुल कैमरेे के अलावा डिवाइस में ही एडीटिंग के ऑप्‍शन मिलेंगे साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर फोन की सुरक्षा को और मजबूत करते हैं।

एचडी एक्‍सपीरियंस
 

एचडी एक्‍सपीरियंस

क्‍वॉलकॉम टेक्‍नालॉजी और लाइको ने मिलकर यूजर के एक्‍सपीरियंस को न सिर्फ बेहतर बनाया है बल्‍कि यूजर को एचडी वीडियो के साथ ऑडियो क्‍वालिटी भी दी है।

बेहतर एक्‍सपीरियंस

बेहतर एक्‍सपीरियंस

क्‍वॉलकॉम इंडिया है प्रेसिंडेट सुनील लॉलवानी का कहना है "हमने हमेशा से ही क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर को स्‍मार्टफोन इको सिस्‍टम का एक अहम हिस्‍सा माना है जिससे यूजर को न सिर्फ बेहतर एक्‍सपीरियंस मिलता है बल्‍कि लाइको इसे और बेहतर बनाने के लिए हमेशा तैयार रहता है।

ली2 और ली मैक्‍स 2

ली2 और ली मैक्‍स 2

ऑक्‍टाकोर स्‍नैपड्रैगन 652 और क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 820 से लैस लाइको स्‍मार्टफोन ली 2 और ली मैक्‍स 2 की बिक्री को देखते हुए कहा जा सकता है कि लोगों को ये स्‍मार्टफोन काफी पसंद आए है। ये दोनों स्‍मार्टफोन हाल ही में लांच किए गए थे।

 
Best Mobiles in India

English summary
The smartphone industry is already starting to feel the far-reaching impacts being generated from the work by two leading names in technology, global internet and ecosystem conglomerate, LeEco
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X