LG K8 भारत में लॉन्च, कीमत केवल 9,999 रु

By Agrahi
|

LG ने इस साल की शुरुआत में अपने स्मार्टफोन LG K8 और LG K5 स्मार्टफोन को K सीरीज में लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने स्मार्टफोन k8 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत भारत में 9,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च हुए LG K8 का सक्सेसर है।

Micromax ने लॉन्च किया canvas infinity, कीमत 9,999 रुMicromax ने लॉन्च किया canvas infinity, कीमत 9,999 रु

LG K8 भारत में लॉन्च, कीमत केवल 9,999 रु

पॉपुलर टिप्सटर और मुंबई बेस्ड एक रिटेलर @Mahesh Telecom के ट्वीट के अनुसार, LG K8 स्मार्टफोन मॉडल नंबर X240i के साथ भारत में 9,999 रुपए में उपलब्ध है। जबकि इस फोन का मार्केट प्राइस 11,000 रुपए है। अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि कब यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा।

LG K8 भारत में लॉन्च, कीमत केवल 9,999 रु

भारत में पहली बार आज होगी Nokia 6 की सेलभारत में पहली बार आज होगी Nokia 6 की सेल

LG K8 डिज़ाइन और डिस्प्ले
एलजी के8 प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है। इस फोन में टेक्सचर्ड बैक और कर्व्ड एज दी गई है, जो इस फोन के डिज़ाइन को और क्लासी बनाते हैं। फोन में 5 इंच की एचडी 720पी डिस्प्ले दी गई है, न ज्यादा बड़ी और न ज्यादा छोटी डिस्प्ले के साथ यह फोन काफी हैंडी हो जाता है।

हार्डवेयर
एलजी के8 स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है, इस फोन की रैम 1.5GB है। फोन की रैम आज के टाइम पर लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के मुकाबले काफी कम है। कई ब्रांड स्मार्टफोन इस कीमत में 3जीबी रैम ऑफर करते हैं। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है जो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा ऑप्टिक्स
एलजी का यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है, इस स्मार्टफोन में 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में कंपनी ने 2125mAh की बैटरी दी है, इसमें डूअल सिम सपोर्ट भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। इसमें NFC, WiFi जैसे फीचर्स हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG K8 likely launched in India at Rs. 9,999. Read more detail of this smartphone in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X