Samsung Galaxy की 10वीं सालगिरह पर लॉन्च हुए कई मोस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन्स

|

सैमसंग कंपनी ने आखिरकार अपने एस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए अपने कुछ नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कल हमने आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताया था। आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी की गैलेक्सी सीरीज को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कंपनी ने अपने 4 नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिनमें Galaxy S10e, Galaxy S10, Galaxy S10 Plus और S10 5G शामिल हैं। आइए हम आपको इन सभी स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में बताते हैं।

Samsung Galaxy की 10वीं सालगिरह पर लॉन्च हुए कई मोस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन्स

कीमत

इन स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Galaxy S10e की शुरुआती कीमत $749.99 (लगभग 53,300 रुपए) है। वहीं Galaxy S10 की कीमत $899.99 (लगभग 64,000 रुपए) है। इसके अलावा Galaxy S10 Plus की कीमत $999.99 (लगभग 71,000 रुपए) से शुरू होती है। जबकि सैमसंग कंपनी ने अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Samsung Galaxy Fold है। इस स्मार्टफोन की कीमत $1,980 (लगभग 1,41,500 रुपए) है। अब आपको इन स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में बताते हैं।

उपलब्धता

इन सभी स्मार्टफोन को कंपनी ने अमेरिका के सैन फ्रैसिंस्को में आयोजित एक अनकैप्ड इवेंट के दौरान किया है। इन सभी स्मार्टफोन को 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं मार्च में इनकी बिक्री शुरू की जाएगी। वहीं इन स्मार्टफोन की शुरुआती बिक्री के साथ कुछ ऑफर्स भी पेश किए गए हैं। आपको बता दें कि जो ग्राहक Galaxy S10 या Galaxy S10 Plus को खरीदने के लिए प्री ऑर्डर करेंगे उन्हें गैलेक्सी Buds ट्रूली वायरलैस इयरबड्स फ्री दिया जाएगा।

Samsung Galaxy S10e की स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S10e की स्पेसिफिकेशंस

अब हम इन स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालते हैं। सबसे पहले हम Samsung Galaxy S10e की बात करते हैं। आज लॉन्च हुए इन चारों स्मार्टफोन में सबसे सस्ता स्मार्टफोन Galaxy S10e ही है। इस स्मार्टफोन में 5.9 इंच डिस्प्ले है, जिसका रिज्यॉल्यूशन 2280 x 1080 है। वहीं इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके डिस्प्ले में सुरक्षा के मद्देनजर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा दिया। इस फोन के प्रोसेस की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 855 Soc को शामिल किया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन को भारत में Exynos 9820 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 8जीबी रैम और 256 जीबी रोम भी दिया गया है।

इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल का एक सेंसर और दूसरा 16 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी लेने के लिए भी 10 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3,100 एमएएच की एक बैटरी दी गई है। वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग, वायरलैस चार्जिंग और रिवर्स वायरलैस चार्जिंग का सिस्टम भी है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन के साइड में एक पॉवर बटन है तो फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह भी एक नई और अनोखी तकनीक है।

Samsung Galaxy S10 की स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S10 की स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.1-इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले दी हुई है। इस फोन का डिस्प्ले QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो वाला है। इस फोन में दो वेरिएंट हैं। पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम के साथ आता है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी रैम के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो क्रमश: 2-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 10 मेगापिक्सल के सेंसर वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 3,400mAh की बैटरी शामिल की है। वहीं इस फोन में भी फास्ट चार्जिंग, वायरलैस चार्जिंग और रिवर्स वायरलैस चार्जिंग का सिस्टम मौजूद है। इन सबके अलावा इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर के साथ इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है। लिहाजा हम कह सकते हैं कि यह एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन है।

Samsung Galaxy S10+ की स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S10+ की स्पेसिफिकेशंस

अब हम इस सीरीज के सबसे हाई-फाई स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10+ की बात करते हैं। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को Galaxy S10 जैसे ही फीचर्स मिलेंगे लेकिन इसमें स्क्रीन साइज, बैटरी और फ्रंट कैमरा की स्पेसिफिकेशंस अलग हैं। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.3-इंच QHD+ डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन का डिस्प्ले भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन के अगले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप है। जिसका पहला सेंसर 0-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का है। वहीं इस फोन का रियर कैमरा सेटअप Galaxy S10 जैसा ही है। इस फोन की बैटरी Galaxy S10 से अलग है। इसमें 4,100mAh बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग, वायरलैस चार्जिंग और रिवर्स वायरलैस चार्जिंग से लैस है।

इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका पहला वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज है। इन सबके अलावा इसमें एक तीसरा और सबसे बड़ा वेरिएंट भी है, जो 12जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज से लैस है। इस स्मार्टफोन का सबसे हाई-एंड वेरिएंट luxurious ceramic White or Black में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy S10 5G की स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S10 5G की स्पेसिफिकेशंस

ऊपर के सभी स्मार्टफोन के अलावा भी कंपनी ने एक खास स्मार्टफोन दुनिया के कुछ देशों के लिए लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy S10 5G है, जिसे कंपनी ने यूएसए, साउथ कोरिया समेत कुछ यूरोपियन देशों में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Galaxy S10 का एक खास वेरिएंट है। इस फोन की डिस्प्ले सबसे बड़ी है। इसमें 6.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है।

आपको बता दें कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आने वाली डिस्प्ले में यह अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 4 कैमरे शामिल हैं। वहीं इसमें 4,500mAh बैटरी भी दी गई है। जो फास्ट चार्जिंग, वायरलैस चार्जिंग और रिवर्स वायरलैस चार्जिंग से लैस है। वहीं इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका 5G सपोर्ट है। यह स्पेशल मॉडल 5G सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

Samsung Galaxy Fold की स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Fold की स्पेसिफिकेशंस

इन सभी स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने एक खास फोन भी लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन एक फोल्डेबल सिस्टम के साथ आता है। इस Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन में एक दो नहीं बल्कि 6-6 कैमरों का सेटअप है। इसके अलावा इस फोन में एक नहीं दो-दो डिस्प्ले भी है। इस फोन की एक डिस्प्ले 4.6 इंच एचडी+सुपर AMOLED वाली है जो बाहर की ओर है। वहीं दूसरा डिस्प्ले 7.3 इंच की QXGA+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 4.2:3 है। इसका दूसरा डिस्प्ले अंदर की ओर है।

यह भी पढ़ें:- Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 2 डिस्प्ले, 6 कैमरों और 12 जीबी रैम से लैसयह भी पढ़ें:- Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 2 डिस्प्ले, 6 कैमरों और 12 जीबी रैम से लैस

इस लिंक पर क्लिक करें।इस लिंक पर क्लिक करें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Let's tell you that the Samsung Galaxy series of Samsung company has completed 10 years today. On this occasion, the company has launched its 4th new smartphone. These include Galaxy S10e, Galaxy S10, Galaxy S10 Plus and S10 5G. Let us tell you about the price, features and availability of all these smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X