3,300 रुपए में माइक्रोमैक्‍स का नया एंड्रायड फोन

By Rahul
|

सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍स की रेस में माइक्रोमैक्‍स ने एक नया खिलाड़ी उतार दिया है। माइक्रोमैक्‍स बोल्‍ट एस 300 जो जल्‍द रीटेल मार्केट में मिलना शुरु हो जाएगा। कंपनी ने रीटेल बाजारों में इसे 3,300 रुपए में लांच किया है हालाकि ये स्‍मार्टफोन फिलहाल रूस की ऑनलाइन साइट में उपलब्‍ध है मगर भारतीय माइक्रोमैक्‍स साइट में अभी इसे डिस्‍प्‍ले नहीं किया गया है।

 

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे शेयर करें मैसेज, कांटेक्‍ट और लोकेशन ?

 
3,300 रुपए में माइक्रोमैक्‍स का नया एंड्रायड फोन

बोल्‍ट में ड्युल सिम स्‍लॉट दिया गया है इसमें आप दो नेटर्वक का प्रयोग कर सकते हैं। एंड्रायड 4.4.3 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले नए बोल्‍ट में डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 480x800 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। इसमें दी गई प्रोसेसिंग पॉवर की बात करें तो बोल्‍ट में 512 एमबी रैम के साथ 1 गीगाहर्ट सिंगल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।

पढ़ें: कैसे पता करें अपने फोन का IMEI नंबर

कैमरे के मामलें में ये आपको थोड़ा निराश कर सकता है इसमें 0.3 मेगापिक्‍सल का फ्रंट और रियर कैमरा लगा हुआ है। 4 जीबी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

3,300 रुपए में माइक्रोमैक्‍स का नया एंड्रायड फोन

वहीं दूसरी फीचरों की बात करें तो हैंडसेट में जीपीआरएस, वाईफाई, माइक्रोयूएसबी, ब्‍लूटूथ 2.1 जैसे ऑप्‍शन दिए गए हैं। ऑनलाइन दी गई जानकारी के अनुसार बोल्‍ट में 1200 एमएएच की बैटरी लगी है तो 4 स 5 घंटे का टॉक टाइम देती है।

पढ़ें: ऐसे बनाइए लोगों को अप्रेल फूल कि पता भी न चले

माइक्रोमैक्स बोल्ट s300 में दिए गए फीचर

4 इंच की स्‍क्रीन
1.2 गीगाहर्ट का प्रोसेसर
512 एमबी रैम
4 जीबी इंटरनल मैमोरी
0.3 मेगापिक्‍सल रियर और फ्रंट कैमरा
3जी, वाईफाई
1200 एमएएच बैटरी
कीमत- 3300 रुपए

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax has announced the launch of its two most affordable 3G smartphones under its Bolt series - the Bolt S300 and Bolt D320 - which are priced at Rs 3,300 onwards.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X