नोकिया का परफैक्‍ट स्‍मार्टफोन 701

|
नोकिया का परफैक्‍ट स्‍मार्टफोन 701

हर कोई ऐसा स्‍मार्टफोन चाहता है जिसमें स्‍टाइल के साथ जरूरत के सभी फीचर दिए गए हों, वैसे तो सभी कंपनियां अपने स्‍मार्टफोन में फीचरों का खास ध्‍यान रखती है मगर जब बात आती है फीचर के साथ अच्‍छी परफार्मेंस की तो कम ही कंपनियों के फोन नजर आते है मगर आज हम आपको ऐसे फोन के बारे में बताएंगे जिसमें जरूरत के सभी फीचर तो दिए ही गए हैं साथ में इसकी परफार्मेंस भी दमदार है।

भारतीय उपभोक्‍ताओं की सबसे पसंदीदा कंपनी नोकिया ने कुछ समय पहले नोकिया 701 नाम से एक स्‍मार्टफोन लांच किया था जिसमें कम कीमत में स्‍मार्टफोन के लिहाज से सभी फीचर दिए गए हैं। तो आइए देखते हैं नोकिया 701 में कौन सी ऐसी खूबी और कमियां हैं जो इसे अन्‍य स्‍मार्टफोन से अलग करती है। सबसे पहले नजर डालते है नोकिया 701 में दी गई खुबियों पर


नोकिया 701 में दिए गए फीचर

  • 3.5 इंच का स्‍क्रीन, 16 मिलियन कलर सपोर्ट

  • 2जी - जीएसएम 850 / 900 / 1800 / 1900

  • 3G- एचएसपीडीए 850 / 900 / 1700 / 1900 / 2100

  • आकार- 117.2 x 56.8 x 11 एमएम

  • 360x640 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट

  • सिम्‍बेइयन बेली ओएस

  • 512 एमबी रैम, 1 जीबी रोम, 8 जीबी इंटरनल मैमोरी

  • 8 मेगापिक्‍सल कैमरा, ड्यूल लिड फ्लैश सपोर्ट, सेकेंडरी वीजीए कैमरा

  • जीपीएस

  • ब्‍लूटूथ, जीपीआरएस, डब्‍लूलेन

  • एफएम रेडियो

  • 3जी, वाईफाई कनेक्‍टीविटी

  • लियॉन 1300 एमएएच बैटरी

  • 2 जी में 17 घंटे का बैटरी बैकप और 3जी में 6 घंटे 45 मिनट का बैटरी बैकप

  • भार- 131ग्राम

  • कलर- सिल्‍वर लाइट, स्‍टील डार्क

  • कीमत- 16,814 रूपए
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X