नोकिया ने लांच किए दो नए आशा 308 और आशा 309 फोन

|
नोकिया ने लांच किए दो नए आशा 308 और आशा 309 फोन

नोकिया आशा 308

आकार : आशा 308 का साइज 109.9 x 54.0 x 13.0 एमएम और भार 104 ग्राम है

डिस्‍प्‍ले : फोन में 3 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 400 x 240 पिक्‍सल को सर्पोट करती है।

ओएस: आशा 308 में नोकिया का सिम्‍बेइयन ओएस (सीरीज 40) ओएस मौजूद है।

कैमरा: हैंडसेट में 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा साथ में ऑटो फोकस की सुविधा मौजूद है।

मैमोरी: 308 में 64 एमबी इंटरल मैमोरी दी गई है साथ में माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड कर सकते हैं।

कनेक्‍टीविटी: डेटा ट्रांसफर करने के लिए वाईफाई, ब्‍लूटूथ और माइक्रो यूएसबी 2.0 ऑप्‍शन उपलब्‍ध है।

बैटरी: आशा 308 में 1,110 एमएएच की बीएल 4यू बैटरी दी गई है जो 6 घंटे का टॉक टाइम और 510 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

पढ़ें: गैलेक्‍सी ऐस और नोकिया आशा 311 में कौन है बेहतर?

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X