Oppo A57 Launched: जानिए क्‍या खास है इस स्‍मार्टफोन में

|

Oppo ने भारत में Oppo A57 (2022) के लॉन्च के साथ अपने लाइनअप में एक नया बजट स्मार्टफोन जोड़ दिया है । साथ ही आपको बता दें Oppo के नए स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी तो है ही इसके साथ स्मार्टफोन मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित, स्मार्टफोन Oppo ग्लो डिज़ाइन और स्टीरियो स्पीकर को स्पोर्ट करता है, 4G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है।

Vivo X80 Pro रिव्यु : फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ देता है बेस्ट फोटोग्राफी एक्सपीरियंसVivo X80 Pro रिव्यु : फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ देता है बेस्ट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस

Oppo A57 Launched: जानिए क्‍या खास है इस स्‍मार्टफोन में
इस स्मार्टफोन के बारे में और जानने के लिए चलिए देखते है इसकी खास Specifications

iPhone 12 पर मिल रही है क्रेजी डील ,जिससे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरानiPhone 12 पर मिल रही है क्रेजी डील ,जिससे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Oppo A57 (2022) स्पेसिफिकेशंस

- Oppo A57 (2022) में 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देने का वादा करता है।
- 4G-सक्षम स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 4GB RAM के साथ जोड़ा गया है। Oppo A57 (2022) में 64GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर आगे बढ़ाया जा सकता है।

भारत में 20,000 रुपये से भी कम के Best 5G Smartphonesभारत में 20,000 रुपये से भी कम के Best 5G Smartphones

Oppo A57 Launched: जानिए क्‍या खास है इस स्‍मार्टफोन में
- बजट स्मार्टफोन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो कंपनी के ColorOS 12.1 की अपनी परत के साथ सबसे ऊपर है।
- Oppo A57 (2022) में डुअल रियर कैमरा है जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मोनो लेंस है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी शूटर है।
- स्मार्टफोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

Samsung का यह धांसू स्मार्टफोन अब नहीं होगा लॉन्चSamsung का यह धांसू स्मार्टफोन अब नहीं होगा लॉन्च

कीमत और उपलब्धता

Oppo A57 (2022) 13,999 रुपये की कीमत के साथ आता है। स्मार्टफोन को ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपलब्ध है।

आज भारत में हुई Oppo K10 5G की पहली सेल लाइव , जाने क्या है खासआज भारत में हुई Oppo K10 5G की पहली सेल लाइव , जाने क्या है खास

Oppo A57 Launched: जानिए क्‍या खास है इस स्‍मार्टफोन में
 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo has added a new budget smartphone to its lineup with the launch of Oppo A57 (2022) in India. Also, let us tell you that Oppo's new smartphone has 5000mAh battery with fast charging support. Along with this, the smartphone is powered by MediaTek chipset, the smartphone sports Oppo Glow design and stereo speakers, 4G smartphone comes with dual rear cameras.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X