Oppo F11 Pro: इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट वाला मिडरेंज स्मार्टफोन

|

भारत में काफी सारी चाइनीज कंपनियां है जो अपने स्मार्टफोन के साथ बेहतर प्रर्दशन पेश कर रही हैं। उन्हीं में से एक कंपनी ओप्पो है। ओप्पो ब्रांड ने अपने दमदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च करके भारतीय बाजार में काफी पहचान बना ली है। साल 2018 कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा। आपको याद होगा कि ओप्पो ने 2018 में ही Oppo Find X लॉन्च किया था। जो मोस्ट इनोवेटिव स्मार्टफोन था।

Oppo F11 Pro: इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट वाला मिडरेंज स्मार्टफोन

कंपनी ने अपने Oppo Find X स्मार्टफोन को मकेनिकल स्लाइडर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था। फोन को नॉच फ्री डिजाइन, एज टू एज डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और फ्लैश परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी थी। जिसके बाद कंपनी ने इस कमी को पूरा करने के लिए Oppo R17 Pro स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ स्मार्टफोन

अफवाहों से पता चला है कि कंपनी सस्ती कीमत में अपने फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को पेश करेगी। इसके चलते फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर टीजर पोस्ट किया है। जिससे पता चलता है कि अपने मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में ओप्पो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को F11 सीरीज बना सकती है।

यह भी पढ़ें:- OPPO R17 Pro की कुछ स्मार्ट खासियत, जो कर देगी आपको इंप्रेसयह भी पढ़ें:- OPPO R17 Pro की कुछ स्मार्ट खासियत, जो कर देगी आपको इंप्रेस

फ्लिपकार्ट पर दिए गए टीजर पेज को ध्यान से देखे तो स्मार्टफोन का लेआउट दिखाई दे रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि स्मार्टफोन के बॉटम में छोटी चिन दी जाएगी। कंपनी ने टीजर में "latest tech at an incredible price" लिखा हुआ है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन को Oppo F11 Pro नाम से पेश किया जा सकता है। F11 Pro को हाल में थाइलैंड में सर्टिफिकेशन मिला है, ऐसे में हैंडसेट को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें कोडनेम Oppo CPH1969 है जो होल पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है। फोन को 6.5इंच डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 600 या 700 सीरीज की चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इससे ज्यादा फोन की जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The smartphone with OPPO in-display fingerprint sensor is about to launch soon in its mid-range price segment. It is being said that the company can make F11 series of this smartphone. The company has released a teaser. Seeing that the company will soon launch a mid-range display of these fingerprint smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X