सेल्‍फी फोन जो पलक झपकाते ही खींच लेगा फोटो

By Rahul
|

सेल्‍फी अब हर किसी का शौक बन चुकी है, स्‍मार्टफोन खरीदने के बाद सबसे पहले लोग कैमरा ऑन करके सेल्‍फी खींचने में जुट जाते हैं। कंपनियां भी सेल्‍फी के ट्रेंड को देखते हुए सेल्‍फी स्‍मार्टफोन बाजार में उतार रही है जिसमें सेकेंडरी कैमरा से आप फोटो के साथ वीडियो रिकार्डिंग भी कर सकते हैं।

पढ़ें: एंड्रायड किटकैट के साथ इंटेक्‍स ने पेश किए 3 नए स्‍मार्टफोन

पैनासोनिक ने भी एलुगा एस नाम से नया सेल्‍फी स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है, एलूगा एस को 11,190 रुपए में लांच किया गया है। फोन में फोटो क्‍लिक करने के लिए खास ब्‍लिंक फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप पलक झपकाते ही फोटो क्‍लिक कर सकते हैं।

पढ़ें: एंड्रायड किटकैट के साथ इंटेक्‍स ने पेश किए 3 नए स्‍मार्टफोन

एलूगा एस में 5 इंच की 720X1080 आईपीएस एचडी स्‍क्रीन दी गई है, साथ में 1 .4 मीडिया टेक ट्रू ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम फोन को फास्‍ट प्रोसेसिंग पॉवर देती है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

सेल्‍फी फोन जो पलक झपकाते ही खींच लेगा फोटो

ओएस और दूसरे फीचर
एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस पर रन करने वाले एलूगा एस में पैनासोनिक का फिट होम यूनीक इंटरफेज़ यानी अपना यूआई दिया गया है जिसमें कंपनी ने सिंगल हैंड यूज़ को ध्‍यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है। इसके अलावा इसमें Kwik Lock फीचर दिया गया है जो डबल टैब लॉक की तरह काम करता है। फोन के फ्रंट कैमरे में ब्‍लिंक फीचर के अलावा 3 सेकेंड ब्‍लिंग काउन डाउन फीचर भी दिया गया है यानी आपके पलक झपकाने पर 3 सेकेंड का काउनडाउन शुरु हो जाएगा जिसके बाद फोटो अपने आप क्‍लिक हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Panasonic has launched the Eluga S, an octa-core powered selfie phone priced at Rs. 11,190.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X