Poco X5 Pro 5G की कीमत भारत में लीक, जाने कब होगा लॉन्च

|
Poco X5 Pro 5G की कीमत भारत में लीक, जाने कब होगा लॉन्च

भारत में Poco X5 सीरीज की आने की उम्मीद लंबे समय से है। वैनिला और प्रो मॉडल की पेशकश करने की उम्मीद के साथ पोको एक्स 5 सीरीज को पहले ही भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) डेटाबेस के साथ कई वेबसाइटों पर देखा गया था। जिसके बाद इसे भारत में लॉन्च करने की उम्मीद बढ़ गई है। जी हां Poco X5 Pro 5G के रीबैज किए गए Redmi Note 12 स्पीड एडिशन के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं टिपस्टर्स ने लॉन्च डेट के साथ Poco X5 सीरीज के लिए भारत में कीमत को भी बताया है।

बता दें कि यूजर्स सुदीप्त देबनाथ के एक ट्वीट के मुताबिक , Poco X5 Pro 5G को भारत में 6 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है।

Poco X5 Pro 5G कीमत

टिपस्टर डेबायन रॉय के एक ट्वीट में कहा गया है कि Poco X5 Pro की कीमत 21,000 रुपये से शुरू होकर 23,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस मॉडल में तीन कॉन्फ़िगरेशन के फोन शामिल किए जाएंगे, जिसमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। Poco X5 के पूराने फोन के मुताबिक , Poco X4 Pro 5G को फरवरी 2022 में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Poco X5 Pro 5G की कीमत भारत में लीक, जाने कब होगा लॉन्च

Poco X5 Pro 5G की बैटरी

बता दें कि पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, Poco X5 Pro 5G को रीब्रांडेड Redmi Note 12 Pro स्पीड एडिशन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक फोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे होंगे। फोन के स्नैपड्रैगन की बात करें तो 778G SoC पर बेस्ड होगा और इसमें 12GB रैम होगा। बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है।

Poco X5 Pro 5G का कैमरा

X5 प्रो के एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड MIUI 14 चलने की भी उम्मीद है और इसमें 6.67-इंच FHD + OLED 120Hz डिस्प्ले होने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 108-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप से लैस होने की भी उम्मीद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Yes, the Poco X5 Pro 5G is expected to launch as a rebadged Redmi Note 12 Speed Edition. At the same time, the tipsters have also told the price in India for the Poco X5 series along with the launch date.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X