Realme Q5x हुआ 5000mAh की बैटरी और इन फीचर्स के साथ लॉन्च

|

Realme ने अपनी Q5-सीरीज में एक और हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है। चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया, यह नया स्मार्टफोन (Realme Q5x) Q5 सीरीज का चौथा हैंडसेट है और यह सबसे किफायती हो सकता है। बजट स्मार्टफोन की कीमत 999 युआन रखी गई जिसका मतलब भारतीय मुद्रा में यह लगभग 11,500 रुपये में आता है। इस एंट्री-लेवल हैंडसेट में डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है, आइये इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Realme Q5x हुआ 5000mAh की बैटरी और इन फीचर्स के साथ लॉन्च

Realme Q5x के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Realme Q5x एक एंट्री-लेवल हैंडसेट है जिसमें 6.5 इंच का HD+ (720x1600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जो स्टैण्डर्ड 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है। इस डिवाइस की स्क्रीन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है और 400 निट्स की औसत पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।

रियलमी का यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित है, जो 5G को सपोर्ट करता है। इसमें 2.2 GHz तक के दो फास्ट ARM Cortex-A76 कोर और छह पावर-स्किल्ड Cortex-A55 कोर शामिल हैं। Realme ने Q5x को सिर्फ 4GB Ram + 64GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ ही लॉन्च किया है। कीमत के कम होने के बाद भी यह हैंडसेट एंड्रॉइड 12-आधारित Realme UI 3.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करता है।

बैटरी की बात करें, तो Realme Q5x में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर आसानी से दो दिनों तक चल सकती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो, इसमें डुअल-सिम कार्ड सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

Realme Q5x का कैमरा

अब रही बात कैमरा सिस्टम की तो, Realme Q5x में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 0.3MP डेप्थ सेंसर के साथ 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, एंट्री-लेवल हैंडसेट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Realme Q5x हुआ 5000mAh की बैटरी और इन फीचर्स के साथ लॉन्च

Realme Q5x की कीमत

Realme Q5x की कीमत 999 युआन (~$149) है। यानि भारतीय मुद्रा में यह लगभग 11,500 रुपये होती है। हैंडसेट चीन में गुरुवार (23 जून) से इंक क्लाउड ब्लैक और स्टार ब्लू कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि चीन के बाहर जैसे भारत या अन्य मार्केट में इसको कब पेश किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme has launched another handset in its Q5-series. This new smartphone (Realme Q5x) is the fourth handset in the Q5 series and could be the most affordable. The budget smartphone was priced at 999 Yuan, which means it costs around Rs 11,500 in Indian currency.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X