Samsung Galaxy A14 5G इस महीने भारत में होगा लॉन्च, जाने क्या हो सकती है कीमत

|
Samsung Galaxy A14 5G इस महीने भारत में होगा लॉन्च, जाने कीमत

Samsung ने पिछले हफ्ते CES में गैलेक्सी A14 5G की अनाउंसमेंट की और इसे जल्द ही अमेरिका और यूरोप में शिप करने की उम्मीद है। ग्लोबल रिलीज के बाद, भारत लॉन्च की टाइम लाइन 18 जनवरी बताई गई थी, हालांकि, फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung कई 5G स्मार्टफोन को आपके बजट में लॉन्च किया है। जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी A14 गैलेक्सी A13 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा और यह 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रोवाइट करेगा।

 

बता दें कि Samsung Galaxy A14 में 6.6-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700, 50MP प्राइमरी कैमरा, Android 13-बेस्ड OneUI कस्टम स्किन और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो केवल 15W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है।

 

Samsung Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A14 5G की प्रमोशनल इमेज ग्लोबल मॉडल के जैसे ही डिज़ाइन दिखाई देता हैं। डिवाइस के पिछले हिस्से की बात करें तो यह बेस्ट लुक के साथ आता है और आगे की तरफ इसमें वाटर-ड्रॉप नॉच पैनल दिया है। भारतीय मॉडल में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ रेजोल्यूशन पैनल होगा।

Samsung Galaxy A14 5G इस महीने भारत में होगा लॉन्च, जाने कीमत

Samsung Galaxy A14 5G का कैमरा और बैटरी

इसमें 50MP का मेन लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस के साथ रियर पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा। इसमें पीछले जनरेशन के गैलेक्सी ए13 की तुलना में अपग्रेडेड सेल्फी कैमरा होगा। सेल्फी सेंसर 13MP का लेंस का होगा। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 1080p वीडियो शूट करने में मदद करेंगे।

बता दें कि यह फोन कई कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगा,जैसे 4GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB। वहीं डिवाइस ज्यादा मेमोरी के लिए रैम प्लस और 1TB तक स्टोरेज एक्सपेंडेबिलिटी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा।

इसमें ज्यादा सेफ्टी प्रोवाइड करने वाला एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। यह एंड्रॉइड 13 ओएस पर आउट ऑफ द बॉक्स सैमसंग के वन यूआई के साथ बूट करेगा।

मॉडल नंबर SM-A146B/DS के साथ डिवाइस में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक होगा।

Galaxy A14 5G की कीमत और कलर ऑप्शन

Galaxy A14 5G भारत में चार कलर ऑप्शन के साथ आएगा। बता दें कि इसमें लाइट ग्रीन, डार्क रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर शामिल है। वहीं कीमत की बात करें तो इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह 15,000 रुपये के आस-पास लॉन्च हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Let us tell you that Samsung Galaxy A14 has a 6.6-inch FHD + IPS LCD display, MediaTek Dimensity 700, 50MP primary camera, Android 13-based OneUI custom skin and a massive 5000mAh battery that only supports 15W charging speed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X