Samsung का यह धांसू स्मार्टफोन अब नहीं होगा लॉन्च

|

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में अपने गैलेक्सी नोट सीरीज (Samsung Galaxy Note Series) के स्मार्टफोन को आगे लॉंच न करने की घोषणा की थी, जिससे नोट के यूजर्स को करारा झटका लगा था। लेकिन अब खबरें आ रही है कि गैलेक्सी एस एफई लाइनअप (Samsung Galaxy FE) को भी पेश नहीं करेगी। इस प्रकार अफवाहों के अनुसार कंपनी FE Edition को भी बंद करने जा रही है। यानि कि इस साल सैमसंग गैलेक्सी S22 FE (Samsung Galaxy S22 FE) को लॉन्च नहीं किया जाएगा। तो आइये जानते हैं Samsung Galaxy S22 FE स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से।

Samsung का यह धांसू स्मार्टफोन अब नहीं होगा लॉन्च

इस साल नहीं होगा Samsung Galaxy S22 FE लॉन्च

लीक हुए OnePlus 10T Smartphone के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंसलीक हुए OnePlus 10T Smartphone के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस

SamMobiles की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग को अपने स्मार्टफोन के लगातार बढ़ते पोर्टफोलियो में एफई को रखना मुश्किल लग रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S21 FE, जिसे पिछले साल लॉन्च किया जाना था, में कई बार देरी हुई, और आखिरकार इस साल की शुरुआत में जनवरी में मूल गैलेक्सी S21 सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च होने के लगभग एक साल बाद पेश किया गया।

Xiaomi के बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम का ऐलान, 499 रुपये है शुरुआती कीमतXiaomi के बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम का ऐलान, 499 रुपये है शुरुआती कीमत

Samsung Galaxy S21 FE (सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफ़ई) के लॉन्च होने के ठीक बाद, सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन का अनावरण किया, लेकिन मार्केट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दे पाया। इस प्रकार इन सब के कारण Samsung को सैमसंग गैलेक्सी एस 22 एफई को कैंसल करने को मजबूर कर दिया और अब यूजर्स इस फोन को नहीं देख पाएंगे।

Samsung का यह धांसू स्मार्टफोन अब नहीं होगा लॉन्च

कैसे करें Android और iPhone पर Instagram Reels डाउनलोड?कैसे करें Android और iPhone पर Instagram Reels डाउनलोड?

FE एडिशन में ये स्मार्टफोन हो चुके है लॉन्च

FE यानि फैन एडिशन की बात करें तो सैमसंग ने अब तक तीन डिवाइसेज पेश किए है जो क्रमशः Samsung Galaxy S20 FE, Galaxy S20 FE 5G और Galaxy S21 FE 5G हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत Galaxy A सीरीज के टॉप वेरिएंट और Galaxy S सीरीज के बेस मॉडल के बीच होती है, ताकि यूजर्स को अफोर्डेबल प्राइस रेंज में Galaxy S Series के स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस मिल सके। लेकिन अब इस साल कंपनी Samsung Galaxy S22 FE को लॉन्च नहीं करने वाली है।

 
Best Mobiles in India

English summary
South Korean tech giant Samsung recently announced that it would not launch its Galaxy Note series smartphones. But now there are reports that the Galaxy S will not even offer the FE lineup. Thus according to the rumors, the company is going to discontinue the FE Edition as well. That is, Samsung Galaxy S22 FE will not be launched this year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X