अब आप 2 जीबी मैमोरी कार्ड में सेव कर सकेंगे 50 फिल्‍में

|
अब आप 2 जीबी मैमोरी कार्ड में सेव कर सकेंगे 50 फिल्‍में

चिपसेट बनाने वाली मीडिया टेक ने पीसी बाजार में एक ऐसा सॉफ्टवेयर लांच किया है जो 3 घंटे की मूवी को 150 एमबी तक कंप्रेस्‍ड कर देगा वा भी बिना विडियो क्‍वालिटी खराब किए। नया मोबाइल थियेटर सॉफ्टवेयर मीडिया टेक MT6255 और MT6256 प्‍लेटफार्म में काम करता है।

भारत में स्‍पाइस, लावा, कार्बन, माइक्रोमैक्‍स, ओनीडा, वीडियोकॉन, लेमन और इंटेक्‍स जैसी कंपनियों भी अपने मोबाइल हैंडसेटों में इसी तरह के प्‍लेटर्फाम का प्रयोग करतीं हैं। मोबाइल थियेटर सॉफ्टवेयर की मदद से न सिर्फ मोबाइल की मैमोरी बचेगी बल्कि इससे यूजर ढेर सारा डेटा भी आराम से कैरी कर सकेगा। सॉफ्टवेयर में H.264 और MPEG 4 दोनों तरह का सपोर्ट दिय गया है।

इसके अलावा यह 3डी कंटेंट को भी कंप्रेस्‍ड कर देता है, बस इसके लिए आपको 3डी ग्‍लास की जरूरत पड़ेगी जो बाजार में 15 रुपए में आसानी से उपलब्‍ध हैं। मोबाइल थियेटर सॉफ्टवेयर की वजह से आने वाले समय में यूजर मोबाइल में एक साथ कई मूवी स्‍टोर कर सकेगा।स्‍पैम मेल से कैसे छुटकारा पाएं

मोबाइल से पीसी में कैसे करें डेटा ट्रांसफर?

क्‍या होता है आपरेटिंग सिस्‍टम ?

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X