स्‍पैम मेल से कैसे पाएं छुटकारा

|

इंटरनेट पर रोज करोड़ो मेल भेजी और रिसीव की जाती है, मगर उनमें से आधे से अधिक स्‍पैम मेल होती है यानी वे मेल जो बिना किसी मकसद के अपने आप मेल में आ जाती है।

 

अक्‍सर स्‍पैम मेल में कम्पनियों के विज्ञापन और ऑफर्स भरे रहते हैं। इन स्‍पैम मेल में अक्‍सर वॉयरस भी होते हैं जो ओपेन करते ही कंप्‍यूटर के हार्डडिस्‍क डेटा का करप्‍ट कर सकते हैं। सबसे बड़ा सिरदर्द होता है रोज इनको डिलीट करना। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप अपने मेल आईडी पर इन्‍हें ब्‍लॉक कर सकते हैं।

 
स्‍पैम मेल से कैसे पाएं छुटकारा

पढ़ें: बिना केबल के कैसे चार्ज करें अपना फोन

जीमेल यूजर्स
अगर आप जीमेल एकाउंट का प्रयोग कर रहें है तो इसके लिए अपने जीमेल एकाउंट पर लॉग इन करें और ऊपर दायीं ओर दिए गए सेटिंग ऑप्‍शन पर क्लिक करें, सेटिंग पर क्लिक करते ही एक फिल्‍टर का ऑप्‍शन ओपेन होगा, जिसमें आप स्‍पैम मेल के ईमेल एड्रेस लिख दें, एड्रेस लिखने के बाद चूज एक्‍शन बॉक्‍स में दिए गए डिलीट इट ऑप्‍शन पर टिक लगा दें और सेटिंग सेव कर दें। इससे मेल बॉक्‍स में आनी वाली स्‍पैम मेल अपने आप डिलीट हो जाएंगी।

याहू यूजर्स
याहू यूजर्स अपने एकाउंट पर लॉग इन करें और दायीं तरफ दिए गए ऑप्‍शन पर क्लिक करें, ऑप्‍शन पर क्लिक करते ही एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा जिसमें मोर के ऑप्‍शन को चूज़ करें, इसके बाद बायीं तरफ दिए गए फिल्‍टर के बॉक्‍स को सेलेक्‍ट कर एडिट फिल्‍टर में स्‍पैम मेल या फिर ब्‍लॉक साइटों का नाम डाल दें और नीचे दिए गए मूव टू ट्रैश ऑप्‍शन पर टिक लगा दें। अब आपके मेल बाक्‍स पर कोई भी स्‍पैम मेल नहीं आएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Spam mail is big headache for all of us daily we are getting so many spam mail. Today we are going to tell you, how to prevent spam emails.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X