स्‍पाइस स्‍मार्टफ्लो 4X Mi-426, 4,300 रुपए का मेटल स्‍मार्टफोन

|

स्‍पाइस मोबाइल ने लो इंड एंड्रायड फोन की रेंज में नया स्‍मार्टफोन लांच किया है जिसमें मेटल बॉडी दी गई है। आप सोंच रहे होंगे मेटल बॉडी फोन यानी इसकी कीमत काफी ज्‍यादा होगी लेकिन स्‍पाइस ने पहली बार ऐसा फोन लांच किया है जिसमें मेटल बॉडी के बावजूद इसकी कीमत 5000 रुपए से कम है। फिलहाल स्‍पाइस का नया स्‍मार्टफ्लो 4एक्‍स ऑनलाइन साइट साहोलिक में बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

पढ़ें: बीएसएनएल ने लांच किए नए फीचर फोन साथ में 1,200 मिनट का फ्री टॉक टाइम

स्‍मार्टफ्लो 4X Mi-426 के फीचरों में नजर डालें तो इसमें 4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 400 x 800 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। फोन में एंड्रायड का 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है अगर आप पहली बार कोई स्‍मार्टफोन ले रहे हैं तो इतनी कम कीमत में एंड्रायड जैलीबीन का मजा ले सकते हैं।

पढ़ें: माइक्रोमैक्‍स और एमटीएस ने मिलकर लांच किया ब्‍लेज स्‍मार्टफोन, कीमत 10,999 रुपए

स्‍पाइस स्‍मार्टफ्लो 4X Mi-426, 4,300 रुपए का मेटल स्‍मार्टफोन

फोन का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट की स्‍पीड देता है साथ में 256 एमबी की रैम दी गई है, स्‍पाइस स्‍मार्टफ्लो मेटल 4 एक्‍स में 2 सिम स्‍लॉट दिए गए है यानी यूजर दो नेटर्वक का प्रयोग एक समय में कर सकता है। फोन का कैमरा आपको थोड़ा निराश कर सकता है लेकिन इसकी कीमत और दूसरे फीचरों को देखते हुए आप 3.2 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा की परफार्मेंस ठीक कही जा सकती है। हैंडसेट में 1450 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एवरेज बैटरी बैकप देती है।

स्‍पाइस स्‍मार्टफ्लो 4X Mi-426 में दिए गए फीचर

  1. 4.00-inch screen
  2. 480x800 pixels Resolution
  3. 1GHz Processor
  4. 1.3-megapixel Front Camera
  5. 256MB RAM
  6. Android 4.2 OS
  7. 512MB Storage
  8. 3.2-megapixel Rear Camera
  9. 1450mAh Battery capacity
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X