TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
भारती एरयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड सर्विस देने कंपनी है। अब कंपनी अपने ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। एयरटेल 300Mbps की बैंडविथ स्पीड कई शहरों में प्रदान कर रही है। अब कंपनी एक साल के ब्रॉडबैंड प्लान पर 20 परसेंट और छह महीने के ब्रॉडबैंड प्लान पर 15 परसेंट डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि ये डिस्काउंट उन सभी शहरों में मौजूद एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जहां भी एयरटेल ब्रॉडबैंड सुविधा दे रहा है।
एयरटेल बैंगलोर में 2,199 रुपए के प्लान में 300Mbps स्पीड पर इंटरनेट दे रही है, जो FUP 1200GB लिमिट के साथ आता है। इसके अलावा 6 महीने की वैलिडिटी वाले 1,866 रुपए के प्लान के लिए यूजर्स को कुल 11,200 रुपए चुकाने होंगे। एयरटेल के 799 रुपए, 999 रुपए, 1,299 रुपए, 2,099 रुपए और 2,199 रुपए के प्लान पर भी समान फायदा मिलेगा। बता दें कि एयरटेल अपने इन प्लान में डेटा रोल ओवर और एक साल के लिए फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप की सुविधा दे रही है।
जियो गिगाफाइबर प्लान की सुविधा के बाद एयरटेल ने अपने कॉम्पिटीटर को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है। बीएसएनएल के बाद भारती एरयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। हाल ही में बीएसएनएल ने 491 रुपए का प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 20 जीबी डेटा 20 Mbps पर इंटरनेट स्पीड मिलेगी। डेटा लिमिट क्रोस होने के बाद यूजर्स को 1 Mbps स्पीड मिलेगी। इस प्लान को पाने के लिए ग्राहक बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाकर नए कनेक्शन की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में 777 रुपए और 1277 रुपए के पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए थे।
वहीं जियो गिगाफाइबर प्लान के बारे में बात करें, तो इस कॉम्बो पैक की कीमत 1000 रुपए से भी कम होगी, जिसमें कंपनी फ्री कॉल्स, ब्रॉडबैंड डेटा और मीडिया जैसे JioTV की सुविधा देगी। जियो 4500 रुपए के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपोजिट के साथ 100 Mbps की स्पीड पर ब्रॉडबैंड डेटा दे रही है। बता दें कि कंपनी कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि जियो ब्रॉडबैंड सर्विर को आम यूजर्स के साथ कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए भी पेश करेगी।
उम्मीद की जा रही है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री की तरह ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी कंपनी शुरुआती 6 महिनों तक फ्री ब्रॉडबैंड सेवा दे सकती है। जियो इस सर्विस में अपना राउटर भी इंस्टॉल करेगी, जिसे इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस लॉन्च होने के बाद सेट-अप बॉक्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। जियो के इस कॉम्बिनेशन पैक में डेटा के अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, मीडिया और जियोटीवी का भी फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Airtel यूजर्स अब फ्लाइट में भी ले सकेंगे इंटरनेट का मजा