4 हजार रु के अंदर ब्‍लूटूथ इयरफोन लेना चाहते हैं तो ले आए Flybot Active

|

लाइफस्‍टाइल ब्रांड Flybot ने कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक बाजार में पहली बार वॉटरप्रूफ ब्‍लूटूथइयरफोन Flybot Active लांच कर दिए हैं। कंपनी ने नए फ्लैगशिप मॉडल की कीमत 3999 रु रखी है जिसे अमेज़न डॉट इन से खरीदा जा सकता है। नए वॉटरप्रूफइयरफोन को स्‍विमिंग के अलावा जिम या फिर जॉगिंग करते समय यूज़ किया जा सकता है। अगर इसकी परफार्मेंस की बात करें तो स्‍वीमिंग के टाइम इन्‍हें 30 मिनट पानी के 1 मीटर अंदर तक यूज़ किया जा सकता है।

4 हजार रु के अंदर ब्‍लूटूथ इयरफोन लेना चाहते हैं तो ले आए Flybot Active

फ्लाइबोट एक्‍टिव को एक बार फुल चार्ज करने पर 6 घंटे का प्‍लेबैक टाइम मिलता है। इसमें लेटेस्‍ट ब्‍लूटूथ 5 वर्जन मिलता है जिससे यूजर को अच्‍छी कनेक्‍टीविटी मिलती है, इयरफोन के साइज़ की बात करें तो ये 1 x 1 x 0.6 cm है।

पढ़ें: अब हिंदी में भी बात करेगी एलेक्सा

Flybot Active का कुल वजन 99.8 ग्राम है साथ इसमें 40एमएएच की बैटरी और 620 एमएएच की चार्जिंग केस बैटरी मिलती है जिनकी मदद से इयरफोन को कभी भी चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग केस में लगी बैटरी 180 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है जिसे चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है।

4 हजार रु के अंदर ब्‍लूटूथ इयरफोन लेना चाहते हैं तो ले आए Flybot Active

कंपनी के सीइओ कार्तिक अग्रवाल ने नए इयरफोन के बाद बारे में जानकार देते हुए कहा हमें अपने पहले फ्लैगशिप प्रोडेक्‍ट को लांच करने हुए काफी खुशी हो रही है जिसमें वॉटर रजिस्‍टेंट के अलावा बेहतरीन स्‍पेसिफिकेशन आकर्षक दाम में दिए जा रहे हैं।
4 हजार रु के अंदर ब्‍लूटूथ इयरफोन लेना चाहते हैं तो ले आए Flybot Active

फ्लाई बोट एक्‍टिव में दिए गए फीचर्स

1- स्‍पीकर साइज- 8mm
2- सेंसिटीविटी- 87dB±3dB
3- फ्रिक्‍वेंसी- 2402MHz-2480MHz
4- स्‍पीकर साइज़- 8mm
5- इयरबड बैटरी- 40mAh
6- चार्जिंग केस बैटरी- 620mAh
7- ब्‍लूटूथ रेंज- 10M
8- प्‍ले टाइम- 4-6 घंटे
9- चार्जिंग टाइम- 1.5-2

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Flybot, a lifestyle brand that deals in fashionable consumer electronics announced the launch of its first waterproof Bluetooth earphones- Flybot Active. The flagship device is priced at Rs. 3999 and is available for purchase on Amazon.in.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X