देखिए 10 गैजेट्स जो आपको बनाएंगे नेक्‍ट जेम्‍सबॉड

|

बचपन में जासूसी सीरियल्‍स जब भी हम देखते थे खुद किसी जासूस से कम नहीं समझते थे। चाइनीज मार्केट में आपको ऐसे कई गैजेट्स मिल जाएंगे जो बड़ा न सहीं आपको एक छोटा जासूस तो बना ही सकते हैं।

पढ़ें: टिप्‍स जो कम कीमत में कर देंगी आपके गैजेट का काम आसान

ऐसा ही एक गैजेट है स्‍पाइ कैमरा कैप जो सामने वाली की हर गतिविधियों को रिकार्ड करता रहता है। हालाकि इस तरह के गैजेट का कई बार गलत प्रयोग भी होता है लेकिन ये सुरक्षा की नजर से काफी काम आ सकता है। इसी तरह से कई दूसरे गैजेट हैं जो अलग अलग कामों में लाए जा सकते हैं। आईए नजर डालते हैं ऐसे ही 10 गैजेटों पर,

Face-Scanning Glasses

Face-Scanning Glasses

फेस स्‍कैनिंग ग्‍लास एक तरह के खास ग्‍लास हैं जो 400 तरह के चेहरों को पहचान सकते हैं, फुटबॉल विश्‍व कप के दौरान ब्राजीलियन पुलिस ने ऐसे ही ग्‍लासों का प्रयोग किया था। 

DNA Capturing Pens

DNA Capturing Pens

ये पेन कोई साधारण पेन नहीं हैं इन्‍हें हथियार की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं। ये आपके खून से डीएनए टेस्‍ट भी कर सकता है।

Lipstick Pistol
 

Lipstick Pistol

60 के दशक में रशियन केजीबी द्वारा ये लिपिस्‍टिक प्रयोग की जाती थी इसे किस ऑफ डेथ भी कहते थे। इस समय से वाशिंग्‍टन डीसी के स्‍पाई म्‍यूजिम का हिस्‍सा है।

Sonic Nausea

Sonic Nausea

ये गैलेट अल्‍ट्राहाई फ्रिक्‍वेंसी वाली साउंड वेव छोड़ता है तो धीरे-धीरे सामने वाले को अचेत अवस्‍था में पहूंचा देती हैं।

Pen Document Scanner

Pen Document Scanner

पेन डाक्‍यूमेंट सकैनर न सिर्फ कैरी करने में आसान है बल्‍कि इसकी मदद से आप ए4 साइज पेपर को आसानी से स्‍कैन कर सकते हैं।

Unshredder

Unshredder

अगर आपको कोई ऐसा डाक्‍यूमेंट मिला है जो काफी जरूरी है लेकिन उसे आप फाड़ चुके है और दौबरा नहीं जोड सकते तो ये अनशेड्रर कंप्‍यूटर प्रोग्राम ऐसे ही डाक्‍यूमेंट को दोबारा जोड़ने का काम करता है।

Maple Seed Camera

Maple Seed Camera

ये छोटी से दिखने वाली डिवाइस को यूएस मिलिट्री यूज़ करती थी इन्‍हें सीड कैमरा भी कहते हैं जो वॉयरलैस तकनीक की मदद से कैमिकल और बॉयोलॉजिकल हथियार को डिटेक्‍ट करते थे।

DrugWipe

DrugWipe

ये एक छोटी की ड्रग किट है तो किसी के भी शरीर से ड्रग को डिटेक्‍ट कर सकती है। 

Bomb-Proof Wallpaper

Bomb-Proof Wallpaper

बॉम्‍ब प्रूफ वॉलपेपर को ऐसी जगहों में प्रयोग करते हैं जहां पर बम फटने का खतरा रहता है।

Automatic Speech Translators

Automatic Speech Translators

ये एक तरह की ऐप है जो आपकी वॉयस को मैसेज में बदल देती है साथ ही कई भाषाओं को ट्रांसलेट भी करती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Badass Spy Gadgets That Are Almost Too Cool To Believe

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X